Delhi AQI: दशहरे के बाद से दिल्ली में वायू प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा बुरी तरह प्रदूषित होती जा रही है. दिल्ली की हवा जहरीली होने के कारण लोगों का जीन दूभर हो गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ रहा है. दिल्ली में वायू प्रदूषण की रोक-थाम के लिए सरकार की तरफ से कई उपाए किए, लेकिन अभी इसका ठीक से समाधान नहीं हो पाया है.
हालांकि बीते दिनों के अनुसार आज दिल्ली की जहरीली हवा से थोड़ी सी राहत है, लेकिन प्रदूषण खत्म नहीं हुआ है. तेज हवा चलने की वजह से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सा बदलाव हुआ है. एक दिन पहले की तुलना में आज इसमें 58 अंकों की कमी आई है. अगले दो-तीन दिन के बीच वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसी ही रहने के आसार हैं.
25 अक्टूबर की सुबह का हाल
25 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का AQI बेहद खराब से खराब की श्रेणी में आ गया है, पहले जो रेड की कैटेगरी में था वो अब ऑरेंज कैटेगरी में 283 है. बाकी जगह जैसे अलीपुर में 310, आनंद विहार 390, बवाना 314, बुराड़ी 318,जहांगीरपुरी 321, रोहिणी 310, द्वारका 319 तो वही ये सबसे कम चांदनी चौक इलाके में 187 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, जानें कब लेंगे शपथ
इन जगहों पर बेहद खराब है स्थिति
पीटीआई के अनुसार, द्वारका, रोहिणी, डीटीयू, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा (टी 3), आईटीओ, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, मंदिर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नजफगढ़ और नेहरू नगर राष्ट्रीय राजधानी के उन 24 इलाकों में शामिल हैं जहां बुधवार और गुरुवार की सुबह एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.