Delhi: प्रेमी से मिलने गई गर्भवती लड़की की बेरहमी से हत्या, खेत में दफन मिली लाश

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 25, 2024, 10:48 AM IST

Delhi Crime News:  दिल्ली के नांगलोई में रहने वाली 20 वर्षीय सोनी करवा चौथ के दिन अपने प्रेमी से मिलने गई थी, लेकिन वह चार दिन तक घर नहीं लौटी तो घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं 4 दिन बाद सोनी की लाश   हरियाणा के एक गांव के खेत में मिला.

Delhi Girl Murdered: दिल्ली के नांगलोई में रहने वाली 20 वर्षीय सोनी करवा चौथ के दिन घर से निकली, लेकिन उसके परिवार को यह नहीं पता था कि वह उन्हें आखिरी बार देख रहे हैं. 4 दिन बाद हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव में एक खेत से उसकी लाश मिली, जो 4 फीट नीचे जमीन में दफन थी. यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. 

खेत में 4 फीट नीचे मिली लाश 
सोनी, जो बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, 20 अक्टूबर को अपने घर से निकली थी. जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के नांगलोई थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने सलीम नामक युवक से पूछताछ की, जिसने कबूल किया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सोनी की हत्या की और उसके शव को मदीना गांव के खेतों में दफना दिया. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि सोनी और सलीम के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि सोनी करीब चार महीने की गर्भवती थी. सलीम ने यह जानकर सोनी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने दोस्तों की मदद से खेत में दफना दिया.


ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को जंगल में ले गई लड़की, 3 दोस्तों के साथ मिलकर दिया हनी ट्रैप को अंजाम, जानें पूरा मामला


दिल्ली पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
सलीम और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने रोहतक पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में FSL टीम की मदद से शव को खेत से बाहर निकाला गया. सोनी का शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक PGI भेजा गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.