लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीटीसी कर्मियों के साथ मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने बुधवार को सरोजिनी नगर बस डिपो के नजदीक डीटीसी के चालकों, परिचालकों और मार्शलों से भेंट की. इस बीच उन्होंने डीटीसी के संविदा कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें यकीन दिया कि इसे आगे संसद में उठाएंगे. इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर कांग्रेस के आधिकारिक पेज से एक पोस्ट डाली गई है. इस पोस्ट में राहुल के वीडियो के साथ एक गाना भी ऐड किया गया है. इसमें 'यूं ही चला-चल राही' गाना डाला गया है.
DTC कर्मियों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे राहुल
इस मुलाकात को लेकर डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों ने राहुल गांधी से अपनी समस्याएं बताई. इसको लेकर राहुल गांधी के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की. कर्मचारियों की तरफ से कहा गया कि वो सालों से संविदा पर कार्यरत हैं. अभी तक उनकी जॉब पक्की नहीं हुई है. डीटीसी के बेड़े की बात की जाए तो वहां लंबे वक्त से एक भी सरकारी बस को नहीं जोड़ा गया है. इस सारी समस्याओं को सुनते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो इन्हें संसद में उठाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.