Delhi NCR में बारिश ने सब धोया, लगातार हो रही बूंदाबांदी से ट्रैफिक ठप, जानें कहां कहां है जाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2023, 07:47 PM IST

Delhi Rains jaam news hindi 

Delhi-NCR Rains: दिल्ली - एनसीआर के इलाकों में बारिश होने की वजह से कई जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है. यातायात पुलिस हाईवे पर लोगों का सहयोग करती दिखाई दी.

डीएनए हिंदी:  दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में सोमवार को सुबह और दोपहर में जमकर बारिश हुई. दिल्ली सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इसके बाद कई जगहों पर जलभराव और जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो जरूर राहत मिली लेकिन शहर में कई जगह जाम होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की वजह से गुरुग्राम में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते NH-48 पर जलभराव हो गया है. जिससे गाड़ियां तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. अब रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.

ये भी पढ़ें- Noida के स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस चार्ज पर बवाल, परिवार का आरोप, 'हमें बाउंसरों ने पीटा'

इन जगहों पर लगा जाम

सोमवार को काफी तेज बारिश हुई. बारिश से जयपुर व दिल्ली मार्ग पर खरखड़ा, सेक्टर 6 और मालपुरा के पास हाईवे पर काफी जलभराव हो गया है. जिसके चलते सड़क पर जाम लगा और जलभराव की वजह से दोपहिया वाहन खराब हो गए.  कई वाहन चालकों को धक्का मार कर अपनी गाड़ी को पानी से बाहर निकालना पड़ा. जलभराव की वजह से बस स्टैंड, नंदरामपुरबास रोड और हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई.  ऐसे में यातायात पुलिस हाईवे पर लोगों का सहयोग करती दिखाई दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.