डीएनए हिंदी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज फिर बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान था कि अगले चार-पांच दिनों तक मौसम ठंडा बना रहेगा और अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. बुधवार सुबह मौसम सुहाना हो गया है कि दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत रहेगी क्योंकि आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप हल्की ही होगी. ऐसे में अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
सुबह दिल्ली के पालम इलाके में हल्की बारिश शुरू हुई. वहीं, नोएडा और गुरुग्राम में भी काले बादलों के साथ ठंडी हवा चलती रही. मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि अगले पांच दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में ही 4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे PM मोदी
तापमान में आ गई है कमी
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यह तापमान दिल्ली के अधिकतम तापमान से 4 डिग्री और न्यूनतम औसत तापमान से 2 डिग्री कम बताया जा रहा है. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है.
यह भी पढ़ें- IndiGo के बाद एयर इंडिया की बड़ी डील, एयरबस-बोइंग के साथ 470 नए विमानों का करार
आज देशभर में योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है ऐसे में बारिश के चलते कई इलाकों में होने वाले कार्यक्रम प्रभावित भी हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.