Delhi Rains: अब इस बीमारी की चपेट में आ सकती है दिल्ली, आप भी रहें सतर्क

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2022, 08:50 AM IST

दिल्ली में लगातार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर रहा है और यह एक बीमारी फैलने की वजह बन सकता है.

डीएनए हिंदी: 21-22 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस जलजमाव की समस्या से दिल्ली में डेंगू भी अपने पैर पसार सकता है. अपोलो अस्पताल के डॉक्टर, सूरनजीत चटर्जी ने कहा, दिल्ली में बारिश हो रही है तो आने वाले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामलों में बढ़ सकते हैं. अब तक जो केस आए वे इतने गंभीर नहीं थे, आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ी. दरअसल अगर बीमारी का समय पर पता चल जाता है तो संभालने में आसानी हो जाती है.

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर चटर्जी ने कछ बातें बताई जिनसे हम डेंगू से अपना बचाव कर सकते हैं. जैसे कि पूरी बाजू के कपड़े पहने. अपने घर के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें. अगर कहीं पानी जमा है तो उसमें मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करें और संभव हो तो उस पानी को वहां से साफ करवा दें. एमसीडी की रिपोर्ट की मानें तो अबतक दिल्ली में 396 डेंगू के मामले आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा में आज भी स्कूल बंद, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

सितंबर में 17 तारीख तक 152 डेंगू के मामले सामने आए थे. अगस्त में 75 मामले सामने आए थे. राहत की बात यह है कि अभी तक इस बीमारी ने किसी की जान नहीं ली लेकिन हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. साल 2021 में केवल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले आए थे. अगर हम एमसीडी की जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करें और अपने आस-पास का ध्यान रखें तो इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दो दशक बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, आज से शुरू होगा नामांकन

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.