डीएनए हिंदी: बारिश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क निर्माण की कलई खोल देती है. शुक्रवार को लगातार बारिश के बाद प्रेस एंक्लेव रोड पर हौज रानी लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा गड्ढे में तब्दील हो गया है. वहां से गुजर रही डीटीसी बस का पिछला पहिया इतनी बुरी तरह से फंस गया कि एक बड़ा हादसे होते-होते टला है.
गड्ढा बनने के बाद पूरे इलाके में जाम की स्थिति बन गई. लोगों कह रहे हैं इतनी खोखली सड़क अगर दिल्ली में है तो दूसरे हिस्सों का क्या हाल होगा. 2 घंटे की बारिश ने दिल्ली के सड़क निर्माण की पोल खोल दी है.
कहां धंसी है सड़क?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है, 'प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज़ रानी रेड लाइट के पास सड़क धंस गई है, जिसकी वजह से साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालविया नगर की ओर ट्रैफिक बाधित हो सकता है. कृपया इस रूट पर आने से बचें.'
इसे भी पढ़ें- Indore Tragedy: कैसे हुआ इंदौर के मंदिर में इतना बड़ा हादसा, कहां रही थी चूक, 5 प्वाइंट्स में जानें हर एक बात
इसे भी पढ़ें- Indore Temple Tragedy: इंदौर मंदिर हादसे में संकटमोचक बने माजिद, सबसे पहले पहुंचे और बचाई कई लोगों की जान
एक दिन की बारिश और खुल गई सड़क की पोल
गुरुवार शाम को दिल्ली में गरज-तड़क के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल ऐसा मौसम जारी रह सकता है. दिल्ली की बारिश में कई पेड़ उखड़ गए वहीं कुछ प्रमुख रास्ते भी बाधित हुए हैं. दिल्ली एक दिन की बारिश नहीं झेल पाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.