दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर (Rau's IAS) में हुए हादसे को लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस हादसे के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लागातार जारी है. हादसे को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने मेयर शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
ABVP के छात्र कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर लगे बोर्ड पर प्रदर्शन के दौरान कालिख पोत दी. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान मेयर के घर के बाहर अफरा-तफरी मच गई. जब किसी तरह से स्तिथि कंट्रोल नहीं हुई तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रों पर लाठी चार्ज किया.
ABVP के छात्रों का मामना है कि ये हादसा MCD की लापरवाही के कारण हुआ है. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सीएम केजरीवाल और मेयर शेली ओबेरॉय के खिलाफ जमकर नारेाबाजी की है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल करने के लिए मेयर के घर के बाहर भारी संख्या में पुलि बल की तैनाती की गयी है.
बताते चलें कि बीते शनिवार के दिल्ली में हुई जोरदार बारिश के कारण ओल्ड राजेद्र नगर स्थित राव आईएएस अकेडमी (Rau's IAS)के बेसमेंट में पानी भर गया था. पानी के भर जाने के कारण कई बच्चे अंदर फंस गए थे. जिनमें से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. वहीं दिल्ली सरकार ने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई घटना पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.