Delhi Blast: 'सफेद पाउडर' ब्लास्ट के पीछे कौन? NIA से लेकर NSG तक जांच में जुटीं, MHA ने मांगी रिपोर्ट

Written By रईश खान | Updated: Oct 20, 2024, 06:53 PM IST

Delhi Rohini blast

Delhi Bomb Blast केंद्रीय एजेंसियों को शुरुआती जांच में इस ब्लास्ट के पीछे सोची-समझी साजिश लग रही है. यह डायरेक्शनल ब्लास्ट माना जा रहा है. क्योंकि इस धमाके में 'सफेद पाउडर' का इस्तेमाल किया गया है.

दिवाली से पहले दिल्ली के रोहणी में हुए धमाके को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं. NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने ब्लास्ट पर रिपोर्ट मांगी है. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ था. इसके कारण कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन आसपास के इलाके में नुकसान पहुंचा. इमारतों और गाड़ियों के शीशे टूट गए. स्कूल की दीवार में दरार आ गई.

केंद्रीय एजेंसियों को शुरुआती जांच में इस ब्लास्ट के पीछे सोची-समझी साजिश लग रही है. यह डायरेक्शनल ब्लास्ट माना जा रहा है. ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर धुआं का गुबार उठता नजर आया. विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है.

रिफ्लक्टिव प्रेशर से शॉकवेव
सूत्रों को कहना है कि धमाका इस तरह किया गया कि उसके रिफ्लक्टिव प्रेशर से शॉकवेव उत्तन्न हो. जिससे आसपास के इलाके में ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचे. ऐसे ब्लास्ट के लिए बयानक वाली विस्फोटक सामग्री को इस्तेमाल किया जाता है. जो धमाके के बाद सघन और हाई प्रेशर वाली गैस में परिवर्तित हो जाती है. फिर यह गैस तेज गति से फैलती और हवा में शक्तिशाली शॉकवेव पैदा करती है.


यह भी पढ़ें- Jaipur News: संघ के कार्यक्रम में चाकू चलाने वाले नसीब के घर चला बुलडोजर


दिल्ली पुलिस ने फिलहाल एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है. NIA, NSG, स्पेशल, सीआरपीएफ और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं. पूरे इलाके की मैपिंग की जा रही है. दुकानों-घरों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि त्योहारों पर दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश के खुफिया इनपुट मिले थे.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि उन्हें सीआरपीएफ स्कूल की ‘चारदीवारी के पास’ में धमाका होने की सूचना मिली थी. डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा. धमाका होने के कारण आग नहीं लगी है और न ही कोई घायल हुआ है, इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के बाद आसमान में सफेद धुआं नजर आया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.