दिल्ली के सदर बाजार में हुआ Blast, घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 07, 2023, 09:55 PM IST

Sadar Bajar Blast

Delhi Blast Case: देश की राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक जोरदार धमाके की वजह से एक घर बुरी तरह से टूट गया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक जोरदार धमाके के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार शाम को हुए इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया था. घायल हुए व्यक्ति की पहचान गुलाब (35) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल गुलाब की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. अभी यह पता नहीं लग पाया है कि धमाका कैसे और किस चीज में हुआ है. फायग ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि जोरदार धमाका हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सदर बाजार में बनी नई पार्किंग के पास मौजूद एक घर में यह धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार और छत उड़ गई. देखते ही देखते घर ईंट और पत्थर के मलबे में बदल गया. इस धमाके में एक शख्स घायल हुआ है. घायल को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kanjhawala Case के आरोपी को कोर्ट ने दे दी जमानत, जानिए अब तक क्या हुआ

घटनास्थल के पास मौजूद एक दुकान की मालकिन ने कहा, "मैं कुछ नहीं कह सकती. अब पुलिस जांच कर रही है. शाम को लगभग 6 बजे मैं अपनी दुकान में बैठी थी तब मैंने एक धमाका सुना. मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकती की पानी की मोटर में धमाका हुआ. उनको जांच करने दीजिए." पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि पानी की पाइप की वजह से धमाका हुआ है. अभी तक किसी भी तरह के बारूद, पेलेट या किसी केमिकल के सबूत नहीं मिले हैं.

गैस सिलिंडर में हुआ धमाका?
घटनास्थल के आसपास मौजूद रहे लोगों का कहना है कि यह धमाका इतना जोरदार था कि लोग डर गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शायद गैस सिलिंडर में धमाका हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोई और तो मलबे में नहीं दबा है.

यह भी पढ़ें- चीन के बाद जापान में भी कोरोना ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 463 लोगों की मौत

फिलहाल, अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि हादसे की मुख्य वजह क्या थी. पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर है और हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.