School Closed: दिल्ली के अलावा कहां-कहां बंद हुए 12वीं तक स्कूल? जानें नोएडा, गुरुग्राम-फरीदाबाद का हाल

Written By रईश खान | Updated: Nov 18, 2024, 11:20 PM IST

school closed

Delhi Air Pollution News: दिल्ली-NCR गैस का चेंबर बन गया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषित राज्यों को आदेश दिया कि वह स्कूलों बंद कर ऑनलाइन क्लासेस चलाएं.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की फिजिकल क्लास बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 19 नवंबर से 10वीं और 12वीं की क्लासेस भी ऑनलाइन चलेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदूषित राज्यों को सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया था. राजधानी में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. फिर पॉल्यूशन कंट्रोल नहीं हो रहा है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, 'कल से कक्षा 10 और 12वीं की फिजिकल क्लासेस भी बंद कर दी गई हैं. सभी पढ़ाई ऑनलाइन की जाएंगी.' दिल्ली में सोमावार को AQI 500 के पास पहुंच गया है, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है.

गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी स्कूल बंद
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी 12वीं तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. जिला उपायुक्त ने आदेश दिया कि कक्षा 1 से 12वीं तक ऑनलाइन मोड में क्लास होंगी.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में बगैर मास्क के No Entry, नोएडा में आउटडोर एक्टिविटी बंद, 5 पॉइंट्स में पढ़ें

नोएडा में 23 नवंबर तक School Closed
नोएडा जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बढ़ते प्रदूषण के चलते 23 नवंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज होती रहेंगी. अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में सभी प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी को बंद करने को कहा गया है.

मेरठ में क्या जारी हुआ आदेश?
यूपी के मेरठ में भी ग्रैप-4 लागू किया गया है. यहां भी खतरनाक एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. डीएम दीपक मीणा ने आदेश दिया कि ऑनलाइन क्लास चलेंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.