Delhi School Result: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र बड़ी संख्या में हुए फेल, टीचर खुद लिख रहे कॉपी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 02, 2023, 04:46 PM IST

Delhi School Result

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों को नंबर सुधारने के निर्देश दिए हैं. समझिए पूरा मामला.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के क्लास 9 और 11 के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. 31 मार्च को सरकारी स्कूलों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. छात्रों के लिए यह परीक्षा ठीक नहीं रही है. छात्र बेहद कम संख्या में पास हुए हैं. पास हुए छात्रों के नंबर भी कम हैं.

सरकारी स्कूलों के छात्रों को इस बार 40 से 50 प्रतिशत तक ही अंक मिले हैं. बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं. शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को 6 अप्रैल तक रिजल्ट सुधारने का निर्देश दिया है.

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं और 11वीं के परिणाम अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं. एक शिक्षक के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों के रिजल्ट 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक ही सीमित रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-  MP: शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदला, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज

कोविड छात्रों के लिए बना संकट 

छात्रों के लिए कोविड संकट बनकर आया. इसकी वजह के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों की ओर से खुद बच्चों को पास कराने के लिए कुछ कॉपिया भी लिखी गई हैं. शिक्षक रिजल्ट सुधारने के लिए काम कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi School Delhi Board Of School Education Delhi School 9th Class Result Delhi School 11th Class Result