Delhi Fire: दिल्ली के शाहीन बाग में लगी भीषण आग, सामने आया डराने वाला वीडियो

Written By रईश खान | Updated: Jun 08, 2024, 08:03 PM IST

Fire in shaheen bagh delhi

Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग का 60 फुटा रोड काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है. यहां नॉनवेज खाने के बहुत सारे रेस्टोरेंट हैं. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का शाहीन बाग इलाका शनिवार देर शाम आग की घटना से दहल उठा. शाहीन बाग (Shaheen Bagh Fire) के 40 फुटा रोड पर अचानक एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. थोड़ी देर में आग की लपटें इनती तेजी से फैली कि आग-पास की दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया. यह देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. शाहीन बाग का 60 फुटा रोड काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है. यहां नॉनवेज की काफी फेमस रेस्टोरेंट हैं, जहां खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें कितनी ऊंची ऊठ रही हैं. लोग घबराए नजर आ रहे हैं. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.


यह भी पढ़ें- किसानों की बल्ले-बल्ले, PM Kisan Samman Yojana के तहत अब हर साल मिलेंगे 8 हजार  


आग की लपटें उठी और धुआं फैलाउन्होंने बताया कि शनिवार शाम 5 बजकर 44 मिनट पर शहीन बाग के 40 फुटा रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी. यह आग एक रेस्टोरेंट में लगी थी. यह आग इतना भयानक थी कि थोड़ी देर बाद आसपास के इलाके को अपनी लपेटे में ले लिया. उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियां लगातार आग बुझाने के काम लगी हैं, काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है.

पूर्वी दिल्ली में 2 मंजिला इमारत में भी लगी आग 
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार दोपहर एक मकान में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एक अधिकारी के अनुसार पूर्वी आजाद नगर में आग लगने की सूचना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिली थी. उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लग गई थी, जिस पर दमकल की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

दिल्ली-एनसीआर पिछले कुछ समय से कुदरत का कहर झेर रहा है. यहां का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. लू की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. भीषण गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.