Delhi Terror Link: मर्डर का डेमो दिखाने के लिए ले ली जान, शव के 8 टुकड़े करके पाकिस्तान भेजा 37 सेकंड का वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 05:12 PM IST

Delhi Terror Link Case में युवक का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Delhi Terror Suspects: दोनों हत्यारोपी कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के गुर्गे हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा है.

डीएनए हिंदी: Delhi Crime News- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के हत्थे शुक्रवार रात को चढ़े दोनों खालिस्तानी आतंकियों ने एक बड़ा खुलासा किया है. इन दोनों आतंकियों ने उत्तरी दिल्ली (North Delhi) में 21 साल के एक युवक का क्षत-विक्षत शव शनिवार को बरामद कराया था, जिसकी हत्या करने के बाद उन्होंने शव को 8 टुकड़ों में बांट दिया था. दोनों आतंकियों ने कबूल किया है कि जिस युवक की हत्या की गई, वह नशे का आदी था. उन्होंने उसकी हत्या करने और शव के टुकड़े करने का करीब 37 सेकेंड का वीडियो भी कैमरे से शूट किया था, जिसे उन्होंने पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर को भेजा था. इसके जरिए उन्होंने यह डेमो दिया था कि वे दोनों कितने क्रूर तरीके से मर्डर कर सकते हैं. यह वीडियो उन्होंने कनाडा में बैठे अपने आका को भी भेजा था.

पढ़ें- नितिन गडकरी को इस शख्स ने दी थी जान से मारने की धमकी, जेल में काट रहा मौत है की सजा

दोनों के कब्जे से बरामद हुआ था हैंड ग्रेनेड

स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात को नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया था, जो कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के लिए काम करते हैं. उन दोनों की निगरानी पर भलस्वा डेयरी के आदर्श नगर की श्रद्धानंद कॉलोनी स्थित उनके ठिकाने से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए. यह फ्लैट नौशाद का है. इस फ्लैट पर पुलिस को खून के निशान भी मिले. इन निशानों के बारे में स्पेशल सेल की टीम ने सख्ती से पूछताछ की. इस पर उन्होंने युवक की हत्या कर वीडियो बनाने के बाद पाकिस्तान और कनाडा भेजने की बात स्वीकार की. 

पढ़ें- Employment News: 56 हजार सरकारी पदों पर भर्ती, डेढ़ लाख रुपये तक पैकेज, जानिए कैसे करें आवेदन

14-15 दिसंबर की रात में की थी हत्या

दोनों ने बताया कि जिस युवक की हत्या उन्होंने की थी, वह 21 साल का नशेड़ी था और उसके हाथ में त्रिशूल बना हुआ था. नौशाद और जगजीत उससे दोस्ती करने के बाद 14-15 दिसंबर की रात में उसे फ्लैट पर ले गए थे. वहां उन्होंने पहले उसकी हत्या की और फिर उसके शव के 8 टुकड़े करने के बाद आसपास के इलाके में फेंक दिए. इस सारे वाकये का उन्होंने 37 सेकंड का वीडियो भी बनाया, जिसे पाकिस्तान में सोहैल नाम के शख्स को भेजा था. दोनों ने बताया है कि सोहैल लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) से जुड़ा हुआ है और उन दोनों का हैंडलर वही है. पुलिस ने दोनों के मोबाइल बरामद कर लिए हैं. इनमें हत्या का वीडियो मिला है. 

पढ़ें- नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 32 की मौत, हेल्प लाइन जारी, PM प्रचंड ने की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या-क्या हुआ  

हरकत उल अंसार के लिए काम करता है नौशाद

नौशाद के नाम पर पहले भी हत्या, रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं. जांच एजेंसियों को उसके लिंक हरकत-उल-अंसार (Harkat ul-Ansar) आतंकी संगठन से होने के सबूत मिले थे. वह जेल में भी रहा है. नौशाद के मुताबिक, जेल में ही उसकी मुलाकात लाल किले पर हमले के आरोपी आरिफ मोहम्मद और सोहैल से हुई थी. सोहैल साल 2018 में रिहाई के बाद पाकिस्तान वापस चला गया था. नौशाद पिछले साल अप्रैल में जेल से बाहर निकला था और तभी से सोहैल के संपर्क में था.

पढ़ें- OMG: राजस्थान में बर्फबारी, कई जगहों पर -4.7 डिग्री तक गिरा पारा, हैरान हुए लोग

जगजीत के जिम्मे है खालिस्तानी आतंकवाद बढ़ाने का काम

जगजीत सिंह कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला (Khalistani terrorist Arshdeep Dalla) का गुर्गा है, जो लगातार पंजाब में फिर से खालिस्तानी आतंकवाद बढ़ाने के लिए खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है. जगजीत को पंजाब में खालिस्तानी आतंकी संगठनों से को आपस में जोड़ने का टारगेट दिया गया था.

पढ़ें- Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 25 के शव बरामद

नौशाद को प्रभावी हिंदुओं की करनी थी हत्या

नौशाद को सोहैल ने प्रभावशाली हिंदुओं की हत्या का टारगेट दिया था. इसके लिए उसने कतर में बैठे अपने साले के जरिए नौशाद को बैंक अकाउंट में 2 लाख रुपये भी भेजे थे. खुफिया एजेंसियां इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का कारनामा मान रही हैं. 

पढ़ें- उड़ती फ्लाइट में तबीयत खराब होने पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

जहांगीरपुरी दंगों में भी शामिल था नौशाद

नौशाद साल 2020 में दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगों के दौरान वहीं रह रहा था, लेकिन खुफिया एजेंसियों को उसकी भनक तक नहीं लगी. सूत्रों के मुताबिक, उसका लिंक इस्राइल दूतावास के बाहर हुई आतंकी घटना से भी जुड़ा है, लेकिन उस समय भी खुफिया एजेंसियों को उसकी भनक नहीं लगी थी. इसे बेहद चिंता की बात माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.