दिल्ली में धौलाकुआं जाने वालों के लिए बुरी खबर, जानिए किस रोड पर लगने वाला है जाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 03, 2023, 08:54 AM IST

Delhi: फ्लाइओवर मेंटेनेंस के चलते लोगों को ट्रैफिक में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली वालों के लिए अगले 20 दिन काफी मुश्किलों भरे होने वाले हैं क्योंकि उन्हें शहर के कुछ खास सड़कों पर जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास जनकसेतु फ्लाइओवर के एक हिस्से में मेटेनेंस के चलते पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ऐसे में धौलाकुआं से पश्चिमी दिल्ली जाने वालों के लिए रूट डायवर्ज किया गया है जिसके चलते संभावनाएं हैं कि अगले 20 दिनों तक दिल्ली की कुछ सड़कों का ट्राफिक रेंगता हुआ नजर आएगा. 

दरअसल, जनकसेतु का फ्लाईओवर कैरिज-वे बंद कर दिया गया है. सबसे अजीबो-गरीब बात यह है कि बंद करने से पहले न तो लोक निर्माण विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में लोगों को जानकारी दी. अचानक बुधवार को लगभग 12 बजे कैरिज वे बंद होने स लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा और दोपहर को ही पंखा रोड पर डी ब्लॉक क्रॉसिंग से लेकर किर्बी प्लेस तक लगभग दो किमी के रास्ते में भयंकर जाम लग गया और लोग जाम में मजबूरन फंसे रहे.

ठंड से मिलेगी राहत और सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी सर्दी

फ्लाइओवर रिपेयरिंग का शुरू हुआ काम 

जब बुधवार दोपहर को भयंकर ट्रैफिक जाम लगा तो प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद अलग-अलग विभागों ने इसको लेकर जानकारी दी है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया है कि नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली से दिल्ली कैंट होते हुए वेस्ट दिल्ली जाने के लिए यह फ्लाईओवर काफी महत्वपूर्ण हैं. 6 लेन चौड़े फ्लाईओवर के दो बीम के बीच लगा एक पैनल बुरी तरह से डैमेज हो गया है और उसके कुछ पिलर्स में भी दरारें हैं. ऐसे में यह आगे जाकर खतरा बन सकता है.

इसके लेकर अधिकारियों का कहना है कि करीब डेढ़ साल से इस फ्लाईओवर को रिपेयर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस से एनओसी की मांगा की जा रही थी. अब अचानक पुलिस से एनओसी मिलने के बाद बुधवार से रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है. रिपेयरिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 21 दिनों का समय दिया है. इसके चलते तुरंत ही काम शुरू करना पड़ा. 

Uber के कर्मचारी ने लगा दिया कंपनी को इतना चूना, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

कैसे जाएंगे वेस्ट दिल्ली

जानकारी के मुताबिक जनकपुरी से धौलाकुआं जाने वाला फ्लाईओवर का एक हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुला है लेकिन एक हिस्सा बंद होने से काफी लंबा जाम लग गया. ऐसे डायवर्जन करते हुए बताया गया कि धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने वालों को पंखा रोड होते हुए सागरपुर फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.