डीएनए हिंदी: बीते सोमवार नई दिल्ली जाम से कराहती रही. गोल डाक खाना, पटेल चौक, तीन मूर्ति चौक, विंडसर प्लेस, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों के जाने से लगी पाबंदी में ट्रैफिक फंसा रहा. हालात खराब होने पर ट्रैफिक पुलिस को दो साल से बंद राजपथ को तीन घंटे के लिए (दोपहर 12 बजे तक) खोलना पड़ा. बावजूद इसके दोपहर बाद तक नई दिल्ली इलाके का ट्रैफिक सामान्य नहीं हो सका. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भी नई दिल्ली इलाके में कई रूट्स पर बसों और अन्य गाड़ियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए उन रूट्स से परहेज करें.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पेशी और कांग्रेसी कार्यकर्ता के प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने कई सड़कों पर आवाजाही रोक दी थी. दोपहर 12 बजे तक वाहन चालकों को गोल मेथी जक्शन, तुगलक रोड, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर नहीं जाने की सलाह दी गई. मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से रोक दिया गया था. इन सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया था. वाहनों के वैकल्पिक रास्तों पर भेजने से दूसरे रास्तों पर दबाव बढ़ा और मिनटों का सफर तय करने में घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया.
ये भी पढ़ें- Crude Oil 122 डॉलर के पार, Petrol और Diesel खरीदने से पहले चेक कर लें प्राइस
इधर, दिल्ली पुलिस ने ताजा एडवायजरी में कहा है कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी विशेष व्यवस्था के चलते आवाजाही नहीं हो सकेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने भी गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिज जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही धौलाकुआं फ्लाइओवर और गुड़गांव रोड पर भी लोगों को 10.45 बजे से 11.15 बजे तक नहीं जाने की सलाह दी गई है. इस दौरान वहां ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है जिससे आमजनों को दिक्कत हो सकती है. पुलिस के मुताबिक, विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर यातायात का भारी आवागमन रहेगा.
ये भी पढ़ें- सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानिए क्या आपके शहर में कितने कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर