Delhi University के Hansraj College की कैंटीन में नॉनवेज खाने पर लगा बैन? कोरोना ने बदले नियम?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 08:06 AM IST

Hansraj College

Hansraj College Non-veg Ban: हंसराज कॉलेज की कैंटीन में नॉन-वेज खाना न दिए जाने का मामला सामने आया है. कोरोना महामारी के बाद से ऐसा हुआ है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज कॉलेज (Hansraj College) अपनी हाई मेरिट के लिए मशहूर है. अब यह कॉलेज अपनी कैंटीन के खाने की वजह से चर्चा में आ गया है. खबरों के मुताबिक, हंसराज कॉलेज की कैंटीन (Hansraj College Canteen) में नॉन-वेज खाना नहीं दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कोविड महामारी के बाद जब से ऑफलाइन क्लासेज शुरू हुए हैं, तब से ही कैंटीन में नॉनवेज खाना नहीं मिल पा रहा है. कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा है कि ऐसा करने से पहले कॉलेज कमेटी को स्टूडेंट्स से बात करनी चाहिए थी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसके आदेश पर यह फैसला लिया गया है.

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने इस बारे में कहा है, "मुझे याद नहीं है कि नॉन-वेज खाना दिया जाना कब बंद किया गया. 3-4 साल पहले ही ऐसा हो चुका है लेकिन कमेटी के लोगों को इस बारे में स्टूडेंट्स से बात करनी चाहिए थी. ऐसे फैसलों से से पहले स्टूडेंट्स की राय जानना जरूरी है, उसके बाद ही नॉन-वेज खाना बंद किया जाना चाहिए था."

यह भी पढे़ं- तेज हवाओं ने बदला माहौल, बढ़ गई ठंड, जानिए कैसा होने वाला है मौसम का हाल

किसी स्टूडेंट ने नहीं की है शिकायत
प्रोफेसर रामा ने यह भी कहा, "कॉलेज प्रशासन को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है कि सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही दिया जा रहा है. कॉलेज के किसी भी स्टूडेंट ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है. हमारे कॉलेज की कैंटीन में नॉन-वेज खाना कभी दिया ही नहीं जाता था. कोरोना महामारी की वजह से हॉस्टल में भी मांसाहारी खाने पर रोक लगा दी गई थी और स्टूडेंट्स को सिर्फ़ शाकाहारी खाना दिया जाने लगा."

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के लिए लोग जाते हैं वृंदावन और मैं... जब लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने खोला 'राज'

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस का हंसराज कॉलेज काफी प्रतिष्ठित संस्थान है. हर साल इस कॉलेज में एडमिशन के लिए मारामारी मचती है. यही वजह है कि कॉलेज के ज्यादातर कोर्स में एडमिशन के लिए कटऑफ 95 से 99 प्रतिशत के बीच रहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.