डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने इस मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में उसके के साथ यौन शोषण किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया है. वहीं, योगी सरकार ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए यूपी भवन के 3 अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ यौन शोषण किया है. महिला का आरोप है कि 26 मई को दोपहर करीब 12.15 बजे पर दो बड़े मंत्रियों से मुलाकात के बहाने परमार ने उसे यूपी भवन बुलाया. फिर बड़े अधिकारी को कमरा देने के नाम पर 122 नंबर का कमरा खुलवाया और उसमें उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार और यौन शोषण किया.
ये भी पढ़ें- Delhi Murder Case: मृतका की सहेली के खुलासे से 'लव जिहाद' एंगल मजबूत, जानें कैसे एक फोन कॉल ने पकड़वाया हत्यारा
CCTV में नजर आ रहा आरोपी
बताया जा रहा है कि महिला के साथ यूपी भवन पहुंचने वाला शख्स उस कैटेगरी में शामिल नहीं हैं, जिसे कमरा दिया जाए. लेकिन उसके बावजूद उसे यूपी भवन के कमरा नंबर 122 में घुसने दिया गया. शुरुआती जांच में राजवर्धन सिंह परमार महिला के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है. महिला ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में परमार के खिलाफ शिकायत दज कराई है. हालांकि, इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपों पर अभी जांच की जा रही है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता पंखुरी पाठक ने ट्वीट किया, 'यूपी भवन यौन शोषण मामले के अपराधी की तस्वीरें भी देख लीजिए. बलात्कारी मानसिकता के सभी लोग एक ही पार्टी और विचारधारा से जुड़े पाए जाते हैं.'
पढ़ें- Delhi Murder Case: दिल्ली में नाबालिग लड़की की दिल दहलाने वाली हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटे में बुलंदशहर से दबोचा आरोपी साहिल
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
योगी सरकार ने इस मामले में जिन अधिकारियों के सस्पेंड किया है. उनमें यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष भी शामिल है. इनके अलावा राकेश चौधरी और पारस को सस्पेंड किया गया है. राजीव तिवारी को अब यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.