डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच युद्ध गहराता जा रहा है. दोनों देश एक दूसरे पर बमबारी कर रहे हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के 3,500 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर 6,000 राउंड से ज्यादा बमबारी की है. इस युद्ध ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. देश के कई शहरों में इसका असर दिखता नजर आ रहा है. इस बीच खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इजरायल-हमास जंग को लेकर दिल्ली सहित कई शहरों में प्रदर्शन हो सकते हैं. जिसकी आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. खुफिया इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. जुमे की नमाज के दौरान पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इजरायल की एंबेसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी जिलों के अधिकारियों को भी भारी पुलिस फोर्स के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- इजरायल में फंसे 212 भारतीय लौटे वतन, दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट
इजरायल-हमास के बीच 7 दिन से जंग जारी
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी हुई थी. दोनों देशों के अब तक कम से कम 2,700 लोग मारे जा चुके हैं. इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक, हमास के हमलों में 1200 से ज्यादा इजारयली नागरिक मारे गए हैं. 3 हजार लोग घायल हुए हैं. वहीं फिलिस्तीन में करीब 900 लोगों की मौत और 4,000 लोग घायल हो चुके हैं. इजराइल ने कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी.
फिलिस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं. इजराइल द्वारा गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी, ईंधन तथा बिजली की आपूर्ति रोकने और मिस्र से आपूर्ति के आने को प्रतिबंधित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने बिगड़ते मानवीय संकट की चेतावनी दी है. इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, "जब तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक बिजली का एक भी स्विच और पानी का नल चालू नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही ईंधन का एक भी ट्रक प्रवेश नहीं कर पाएगा.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.