दिल्ली सरकार से नाराज इमामों ने घेर लिया अरविंद केजरीवाल का घर, जानिए क्या है मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 20, 2022, 04:19 PM IST

Delhi CM Arvind Kejriwal

Delhi Imam Protest Arvind Kejriwal: दिल्ली के इमामों ने कई महीने से रुकी सैलरी की मांग को लेकर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया.

डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को अब मस्जिदों के इमामों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के इमामों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल का घर ही घेर लिया. इमामों की शिकायत है कि पिछले कई महीनों से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. दर्जनों इमामों ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के घर के बाहर बैठकर धरना दिया और नारेबाजी की.

AAP के विधायक अमानतउल्ला खां दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. इधर इमाम सैलरी न मिलने से परेशान हैं, दूसरी तरफ अमानतउल्ला खां भी नियमों के खिलाफ भर्तियों के आरोप में जांच का सामना कर रहे हैं. इस बारे में अमानतउल्ला खान ने पिछले दिनों कहा था कि एसीबी और ईडी की जांच की वजह से कई तरह के कामकाज प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का दावा- मेरी रैलियां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ज़्यादा पॉपुलर

5 महीने से नहीं मिली है इमामों को सैलरी
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे इमामों ने बताया कि पिछले 5 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. उनका कहना था कि कई बार चेतावनी दी गई लेकिन वक्फ बोर्ड ने सैलरी नहीं दी. आखिर में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करके मांग की गई कि इमामों की सैलरी जल्द से जल्द दी जाए.

यह भी पढ़ें- LG ने दिल्ली सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का दिया आदेश, 15 दिन में करना होगा भुगतान

कुछ मौलवियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने वक्फ बोर्ड को दिया जाने वाला ग्रांट रोक दिया है. यही वजह है कि इमामों को सैलरी नहीं मिल पा रही है. आपको बता दें कि इसी तरह एमसीडी के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कई बार अपनी सैलरियों के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi government Delhi Waqf Board Arvind Kejriwal delhi news in hindi