देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) गर्मी से तप रही है. आए दिन गर्मी के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर दिल्ली में जल संकट की समस्या बढ़ती जा रही है. पानी की किल्लत के कारण दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट (Spureme Court) पहुंच गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा सरकार से ज्यादा पानी देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्हेंने बीजेपी शासित राज्यों से पानी की मदद करन की अपील की है.
दिल्ली में गहराया जल संकट
भीषण गर्मी के बीच अब दिल्ली में पानी की समस्या भी भी भी बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी को तरसे रहे हैं. कई इलाकों में तो टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और कई इलाकों में तो लोगों को जरुरतों के लिए भी पानी नहीं मिल रहा. ऐसे में लोग जाएं तो कहां जाएं और क्या करें. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मदद के लि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
ये भी पढ़ें-Weather Update: Delhi-NCR समेत कई राज्यों में राहत भरी बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
BJP यूपी-हरियाणा से पानी करे सप्लाई - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी में अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए थोड़ा सा पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम के लिए काफी शुक्रगुजार होंगे.
जल संकट के बीच हजारों लीटर पानी बर्बाद
जल बोर्ड की नाकामी की वजह से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन भोगल इलाके में पानी के पाइप लाइन में लिकेज के कारण हजारों लीटर पीने का पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पानी के पाइप लाइन में लीकेज लंबे समय से है. जब भी पानी की सप्लाई के लिए पानी छोड़ा जाता है तो यहां लीकेज के पास से काफी पानी बर्बाद हो जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.