दिल्ली में जल संकट (Delhi Water Crisis) को लेकर स्थिति विकराल रूप धारण कर चुकी है. पानी की किल्लत के बीच लोग लाचार नजर आ रहे हैं. टैंकर को देखते ही लोग दौड़ पड़ते हैं. जनता पानी के लिए कड़ी धूप में घंटो इंतजार कर रहे होते है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं. इन सबके बीच न पानी की समस्या कम हो रही है, और न ही इसको लेकर सियासत कम होती दिखाई दे रही है. इस गर्मी में दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच के बीच ओखला समेत कई इलाकों में लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. हांलाकि आबादी के हिसाब से टैंकरों की संख्या अभी भी कम बताई जा रही है.
रमेश बिधूड़ी और आतिशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हमले का नेतृत्व किया. आतिशी की तरफ से बीजेपी पर दिल्लीवासियों के विरुद्ध साजिश रचने का भी आरोप लगाया. वहीं, बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि 'आतिशी को पहले यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल लोगों को पानी उपलब्ध कराने में क्यों विफल रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि 'पानी की कमी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आतिशी बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं.' उन्होंने साथ ही कहा कि 'ये आप की रणनीति है. जब उनका भ्रष्टाचार उजागर होता है तो वे शोर मचाते हैं कि बीजेपी उनकी सरकार गिरा रही है. वे अब फिर से बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं, जब वे पानी जैसी बुनियादी जरूरत को पूरा करने में विफल रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए घमासान, राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक
आतिशी ने लगाया रमेश बिधूड़ी पर आरोप
आतिशी ने रेखांकित किया कि 'दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर कथित हमला कई घटनाओं के बाद हुआ है, जिसमें बीजेपी शासित हरियाणा सरकार द्वारा शहर की जल आपूर्ति में व्यवधान और दक्षिणी दिल्ली के लिए सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र की मुख्य पाइपलाइन में तोड़फोड़ शामिल है.' संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने घटना की फुटेज साझा की, जिसमें कथित तौर पर लोगों को बीजेपी का पटका पहने बिधूड़ी के समर्थन में नारे लगाते और जल बोर्ड कार्यालय पर मटका और पत्थर फेंकते हुए दिखाया गया है.' आतिशी ने दावा किया कि 'बीजेपी दिल्लीवासियों के खिलाफ साजिश रच रही है.' उन्होंने कहा कि 'दक्षिण दिल्ली के पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी गुंडों के साथ जल बोर्ड कार्यालय गए थे. उनके साथ आए लोग बीजेपी के झंडे लिए हुए थे क्योंकि पृष्ठभूमि में बीजेपी के झंडे दिखाई दे रहे हैं.' आतिशी ने आगे कहा कि 'हमने इस गुंडागर्दी की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. मैंने यह वीडियो दिल्ली पुलिस के दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को भेज दिया है. अब देखने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करती है या नहीं.'
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.