Delhi-NCR Weather: पहाड़ों पर जल प्रलय और दिल्ली में सता रही गर्मी, जानें कब होगी राजधानी में बारिश 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2023, 12:03 AM IST

Delhi Weather 

Delhi Rain Forecast: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की वजह से जनजीवन बेहाल है. फिलहाल दिल्ली के लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का सितम (Delhi-NCR Weather) जारी है. एक बार फिर लोगों को अप्रैल-मई जैसी गर्मी सता रही है और उमस भर चिपचिपी गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है. बारिश नहीं होने की वजह से औसत तापमान में भी वृद्धि देखी गई है.मौसम विभाग के अनुसार, आम तौर पर हर साल इस समय अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. हालांकि इस सप्ताह अच्छी बारिश नहीं हुई और इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. 

गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं 
फिलहाल दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है. फिलहाल तापमान में भी खास गिरावट नहीं होने वाली है और इस पूरे सप्ताह लोगों को उमस भरी जानलेवा गर्मी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने 19 व 20 अगस्त को हल्की बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि इससे तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इधर दिल्ली ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पीर ने बच्ची की रेप के बाद की हत्या, हैवानियत का वीडियो वायरल   

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि इस बारिश से लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली. हालांकि अच्छी बात यह है कि अगस्त के चौथे सप्ताह में एक बार फिर देश में मानसून सामान्य हो सकता है. फिलहाल दिल्ली के लोगों को मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है और अगले 3-4 दिनों तक एसी-कूलर के बिना सोना मुश्किल ही रहेगा. 

यह भी पढ़ें: प्लेटफार्म पर चांटा लगते ही पटरी पर गिरा युवक, ट्रेन ने कुचला, सामने आया वीडियो

ऐसी है देश में मानसून की स्थिति 
मौसम विभाग की ओर से ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि हिमालय की तलहटी पहाड़ियों पर एक मानसूनी ट्रफ बन गया है. अब यह ट्रफ दक्षिण की ओर उतर रहा है और 18 अगस्त से अपनी सामान्य स्थिति की ओर उतरने लगेगा. इसके अलावा एक सर्कुलेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बन रहा है और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर केंद्रित है. इन परिस्थितियों की वजह से शनिवार और रविवार तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.