दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा है और दिन में तो अच्छी धूप खिल रही है. अगर आप मान रहे हैं कि अब ठंड की विदाई हो गई है, तो ऐसा नहीं है. बुधवार को राजधानी में हवाओं की गति तेज थी और धूप के बावजूद भी लोगों को सिहरन होती रही. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हल्की बारिश के साथ एक बार फिर ठंडी हवाओं की वापसी होगी. अगले सप्ताह तक लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत मिलने का अनुमान नहीं है. हालांकि, तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी और अगले कुछ दिनों के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा. 13 फरवरी के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में नजर आ रहा है. धूप के बाद भी तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन ठिठुरन वाली ठंड से अब राहत मिल गई है. बुधवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 24 किलोमीटर के आसपास रही. कभी-कभार कुछ जगहों पर यह 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से भी चली. हालांकि, ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से कम ही बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ने रचा इतिहास, बन गया UCC पास करने वाला पहला राज्य
बुधवार को सामान्य से कम रहा अधिकतम तापमान
बुधवार को अधिकतम तापमान महज 20.7 डिग्री रहा और यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री पर सिमट गया और यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. दिल्ली के रिज इलाके में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली थी. मौसम विभाग के अनुसार अब गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. हवाओं की गति कुछ विशेष हिस्से में बढ़कर 35 किमी. प्रति घंटे तक भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली-एनसीआर में इन रास्तों से बचकर निकलें
13 फरवरी के बाद तेजी से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग का अनुमान है किशुक्रवार से हवाओं की रफ्तार कम होगी और वीकेंड पर दोपहर के वक्त तेज चमकती धूप निकल सकती है. शुक्रवार को हवाओं की रफ्तार कम होकर 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रह सकता है. 13 फरवरी को पहाड़ों पर बन रहे एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश होगी, लेकिन उसके बाद से तापमान तेजी से ऊपर जाने लगेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.