डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर के निवासी पिछले लगभग एक महीने से उमस भरी गर्मी से परेशान थे. शनिवार की शाम आखिरकार लोगों को इस उमस वाली गर्मी से राहत मिली है और पूरे दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों समेत, नोएडा और गाजियाबाद में भी अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पहले ही शनिवार और रविवार को बारिश का अनुमान जताया गया था. अब वीकेंड में लोगों को अच्छे मौसम का लुत्फ उठाने का मौका जरूर मिलेगा. शनिवार की सुबह की शुरुआत भी ठंडी हवाओं के साथ हुई थी और शाम होते पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आसमान से राहत के तौर पर फुहारें बरसने लगीं. अब लोगों को परेशान करने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद है.
दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर का मौसम (Delhi Weather) शनिवार को बदला है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडका, पश्चिम विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के अलावा पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. अगस्त महीने में सामान्य से कम बारिश हुई थी जिसकी वजह से देश के बड़े हिस्से में खेती भी प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें: 4254 रुपये खर्च हुए जी-20 के आयोजन के लिए, जानें बदले में भारत को क्या मिलेगा
रविवार को भी हो सकती है भारी से मध्यम स्तर तक की बारिश
आईएमडी का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में भारी से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है. भारी उमस और गर्मी से बारिश के बाद राहत मिलने का अनुमान है. 10 सितंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सितंबर में आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश और बूंदा-बांदी का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से घूम सकेंगे दुबई-न्यूयॉर्क तक, जानिए क्या है भारत और अमेरिका का खास प्लान
अगस्त महीने में ऑल इंडिया रेनफॉल 161.7 मिलीमीटर (एमएम) दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 35 फीसदी कम है और 1901 के बाद से सबसे कम है. 123 सालों में यह अगस्त में हुई सबसे कम वर्षा है. कम वर्षा की वजह से दिल्ली में मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म रहा था और लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. उमस भरी चिपचिपी गर्मी ने आम लोगों को काफी परेशान कर दिया और दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से में आम जनता बारिश का इंतजार कर रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.