Weather Updates: मौसम दिखा रहा रोज नए रंग, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद भी राहत नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 04, 2023, 08:40 AM IST

IMD Weather Prediction

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली और एनसीआर में मौसम रोज नई करवट ले रहा है. जुलाई में भारी बारिश के बाद अगस्त की शुरुआत ही चिपचिपी और उमस भरी गर्मी से हुई है. शुक्रवार को भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर (Delhi Wether Updates) में एक बार फिर लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. शुक्रवार के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है और गुरुवार को लोग गर्मी से काफी परेशान रहे थे. अगस्त में मौसम विभाग ने सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है. अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ेगा. शुक्रवार की सुबह पिछले दिन की तुलना में अच्छी रही है और नोएडा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है. 

दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी की पड़ेगी मार 
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र (Delhi Weather) की बात करें तो अगस्त में काफी गर्मी पड़ सकती है. लंबी बारिश की संभावना भी अब कम हो गई है और 5 अगस्त को मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के बाकी दिनों में बारिश हल्की रहेगी. अधिकतम तापमान गुरुवार को 35 डिग्री रहा था जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा था. लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 7 से 9 अगस्त के बीच गर्मी और बढ़ेगी और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Service Bill आज राज्यसभा में पेश होगा, केजरीवाल बोले 'BJP ने जनता की पीठ में घोंपा छुरा'

पल-पल बदलते से मौसम के हाल से IMD भी हैरान 
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं और इस वजह से मौसम विभाग को बार-बार पूर्वानुमान बदलना पड़ रहा है.मौसम विभाग के अनुसार, 'इस बार मौसम में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं  और इस वजह से पूर्वानुमान में बदलाव करना पड़ रहा है. बुधवार शाम राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था जो किए एक दिन की स्थिति को देखकर जारी किया गया था.गुरुवार सुबह इसे बदल दिया गया और अलर्ट वापस ले लिया गया. इसी तरह से जुलाई में भी आईएमडी को कई बार अपने पूर्वानुमान वापस लेने पड़े थे. 

यह भी पढ़ें: DNA TV Show: मणिपुर पर हंगामा, भीलवाड़ा पर चुप्पी, क्यों खल रही गठबंधन INDIA की चुप्पी?

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त में सामान्य से कम बारिश होगी और इस वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होगा. हालांकि बीच-बीच में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होती रहेगी तो थोड़ी-बहुत राहत भी लोगों को मिलेगी. अगस्त के आखिरी सप्ताह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस सप्ताह के बचे हुए दिनों में भी लंबी बारिश की संभावना अब नहीं है. शनिवार के लिए छिटपुट बारिश का अनुमान जताया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.