Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर शुरू, लू ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 20, 2024, 07:31 AM IST

Delhi Weather Updates

Delhi Weather Updates: दिल्ली और एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी का कहर शुरू हो गया है. आने वाले 3 दिनों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. साथ ही लू की वजह से भी लोगों को परेशानी होगी.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Updates) में लोगों को अब तेज गर्मी के साथ ही लू की वजह से भी खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. आईएमडी (IMD) की ओर से जारी अलर्ट में अनुमान जताया गया है कि अगले 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में पारा 40 से ऊपर जा सकता है. दिन के समय में लोगों को लू और गर्म हवाओं की वजह से भी परेशानी होने वाली है. शुक्रवार को दिन भर लोगों को गर्मी की वजह से परेशान होना पड़ा.

40 पार पहुंचने वाला है पारा 
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में लोगों को आने वाले 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शनिवार को भी तापमान कम होने की गुंजाइश नहीं है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज हवाएं चलती रहेंगी.  21 और 22 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ लू भी चलेगी. तापमान बढ़कर 40 से 41 डिग्री तक जा सकता है. दिन में घर से बाहर निकलने से पहले लोगों को लू से बचने के लिए एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: नवनीत राणा पर संजय राउत ने की अपमानजनक टिप्पणी, विश्वामित्र का जिक्र कर कही दी ऐसी बात  


शुक्रवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन 
शुक्रवार को पारा बढ़कर 39.4 डिग्री तक पहुंच गया था. इस सीजन का यह अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री तक भी छू गया है. शनिवार को भी अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद नहीं है. दिन भर तेज हवाएं चलने का अनुमान है, लेकिन हवाओं में काफी गर्मी रहेगी. लू से बचने के लिए घर से जरूर समाधान करके ही निकलें.


यह भी पढ़ें: साल 2019 के मुकाबले पिछड़ा मतदान का पहला चरण, छोटे राज्य बड़ों पर भारी, पढ़ें खास रिपोर्ट


दिल्ली के मौसम की बात करें, तो 23 से 25 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. पारा भी ऊपर चढ़ेगा और अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. दूसरी ओर न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 अप्रैल को तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.