Delhi Schools Winter Break: दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां, जानें अब कब खुलेंगे स्कूल 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jan 07, 2024, 02:09 PM IST

Delhi Schools Winter Break

Delhi School Closed: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 5 और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. पहले सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे लेकिन शीतलहर को देखते हुए पांचवीं तक के बच्चे अब कुछ और दिन घर पर छुट्टियों का मजा ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर में पड़ रही भयानक ठंड की वडह से स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है. शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अगले 5 दिनों के लिए सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की सूचना जारी की है. पहले ऐसी खबर आई थी कि 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे जिसमें अब सुधार किया गया है. नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टियां अगले 5 दिनों के लिए बढ़ाई गई हैं. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त सर्दी का प्रकोप चल रहा है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिन भर शीतलहर की स्थिति बनी रही. रविवार को भी ठंड और गलन की स्थति बनी हुई है. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है. 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश की पुष्टि की है. शिक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे. बता दें कि दिल्ली में शनिवार को भारी शीतलहर चल रही थी और मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों तक भी भारी सर्दी पड़ने वाली है. इसे देखते हुए बच्चों के स्कूल बंद कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में चल रही है प्रचंड शीतलहर, वीकेंड के दिन घर में ही रहें   

गलती से जारी हो गया था आदेश, सुबह नई सूचना जारी
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था. शनिवार को 10 तक की छुट्ट बढ़ाने के आदेश जारी होने के कुछ ही देर बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. अब 12 जनवरी तक 5वीं तक के बच्चों को स्कूल जाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली की ही तरह लखनऊ में भी 14 जनवरी तक के लिए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी 
इस वक्त दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है और यह सामान्य से 5 डिग्री तक कम है. अगले तीन दिनों में भी सर्दी से लोगों को राहत मिलने का अनुमान नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमालयी इलाके में बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पर्वतीय प्रदेशों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसकी वजह से उत्तर भारत में भी शीतलहर का असर दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने में अव्वल हैं भारतीय, 2023 में खूब लुटाए पैसे   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.