पैर में लगी थी गोली, डॉक्टरों ने मांसपेशी का दर्द बताकर भेज दिया घर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 21, 2023, 09:04 AM IST

Representative Image

Delhi Crime News: दिल्ली में एक महिला डॉक्टरों के पास शिकायत लेकर गई थी कि उसके पैर में दर्द है. दूसरी बार जाने पर जो हकीकत सामने आई उसने सबके होश ही उड़ा दिए.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला डॉक्टरों के पास शिकायत लेकर गई थी कि उसके पैर चोट लगी है और खून बह रहा है. डॉक्टरों ने चेक किया और बता दिया कि उसकी मांसपेशियों में दर्द है. डॉक्टरों की इस लापरवाही का खुलासा एक दिन बाद हुआ और पता चला कि महिला के पैर में गोली लगी है. महिला ने बताया कि यह वाकया 15 अगस्त का है जब उसके घर के बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे. यह घटना दिल्ली के विकासपुरी इलाके की है.

महिला ने बताया कि 15 अगस्त के दिन उसके घर के छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इस दौरान वह भी छत पर मौजूद थी. अचानक उसके पैर में कोई चीज लगी और खून बहने लगा. पैर से खून निकलता देखकर महिला डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा कि मांसपेशियों का थक्का जम गया है इसलिए दर्द हो रहा है. यह सुनकर महिला घर तो आ गई लेकिन उसका दर्द कम नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- जर्मनी के मंत्री ने भारत में UPI से पेमेंट करके खरीदी सब्जी, देखें कैसा रहा रिएक्शन

एक्स-रे करने पर सामने आई हकीकत
दर्द बर्दाश्त न होने पर और पैर में सूजन हो जाने की वजह से परेशान महिला अगले दिन फिर से अस्पताल पहुंच गई. डॉक्टरों ने पैर का एक्स-रे किया तो सबके होश उड़ गए. पैर में कोई चीज फंसी हुई दिख रही थी. इसके बाद पैर की सर्जरी की गई और उस फंसी हुई चीज को निकाला गया. डॉक्टरों का मानना है कि वह किसी बंदूक की गोली है. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पति ने नमक-मिर्च में मिलाकर खिला दिया जहर, सास की मौत

पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह गोली कहां से आई और किसने चलाई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 337 के साथ-साथ आर्म्स ऐक्ट की धारा 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.