Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी हेलीकॉप्‍टर की मांग, जानिए एक घंटे के लिए कितना पैसा दे रहे हैं नेता

Written By कविता मिश्रा | Updated: Apr 15, 2024, 10:48 AM IST

Lok Saba Election 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है. नेता चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेता जनता से संपर्क करने के लिए जगह-जगह रैली कर रहे हैं. चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नेताओं को कई जगहों पर पहुंचना है. आपको हर इलाके में आए दिन आसमान में उड़ते हेलीकॉप्‍टर भी दिख रहे होंगे क्योंकि ज्यादातर नेता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में हेलीकॉप्‍टर की मांग बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इस समय देश में हेलीकॉप्‍टर की मांग इतनी ज्यादा है कि बॉलीवुड कलाकारों को फिल्मों के लिए हेलीकॉप्‍टर नहीं मिल पा रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनावी मांग की वजह से ही आम दिनों के मुकाबले हेलिकॉप्‍टर और चार्टर्ड विमान की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे निजी विमान और हेलिकॉप्टर संचालकों को 15-20 प्रतिशत अधिक कमाई होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चार्टर्ड सेवाओं के लिए प्रति घंटा दरें भी बढ़ गई हैं. एक विमान के लिए शुल्क लगभग 4.5 – 5.25 लाख रुपये और दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर के लिए लगभग 1.5- 1.7 लाख रुपये प्रति घंटे तक हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि एक सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है, जबकि दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर में 12 लोगों के बैठने की क्षमता होती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: मनोज तिवारी के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेंगे कन्हैया कुमार? जानें नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का सियासी दांव-पेंच


पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ी मांग 

पिछले चुनावी वर्षों की तुलना में मांग बढ़ी है, फिक्स्ड विंग विमान और हेलिकॉप्टर की उपलब्धता भी कम संख्या में है. कुछ परिचालक दूसरे कंपनी से विमान और हेलिकॉप्टर चालक दल के साथ लेना चाह रहे हैं. रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया (RWSI) के अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) कैप्टन उदय गेली ने जानकारी दी कि 
हेलिकॉप्टर की मांग बढ़ी है और यह सामान्य अवधि की तुलना में चुनाव अवधि में 25 प्रतिशत तक अधिक है. मांग की तुलना में आपूर्ति कम है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Weather: बूंदा-बांदी ने किया दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा, आज का अपडेट जानें 


किन राज्यों में है अधिक मांग 

दूरदराज के इलाकों में पहुंचने के लिए नेता हेलिकॉप्टर का ही इस्तेमाल करते हैं. उदय गेली ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में हेलिकॉप्टरों का उपयोग अधिक देखा जा रहा है. पीटीआई के अनुसार, बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) के प्रबंध निदेशक कैप्टन आर के बाली ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चार्टर्ड विमानों की मांग पिछले आम चुनावों की तुलना में 30-40 प्रतिशत अधिक है. बाली ने कहा कि चुनाव के दौरान चार्टर्ड विमान परिचालकों की कमाई सामान्य समय की तुलना में 15-20 प्रतिशत अधिक होने की संभावना है.


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.