महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपमानजनक टिप्पणियों करने वालों के खिलाफ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इलेक्शन कमीशन ने अधिकारियों से साफ लहजे में कहा कि वे ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें जो महिलाओं के खिलाफ अपमानजक और अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. यह जानकारी न्यूज एजेंसी ANI को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने दी.
ऐसे बयानों से बचें पार्टियां
मिली जानकारी के मुताबिक, 'सीईसी राजीव कुमार ने महिलाओं की गरिमा और सम्मान के खिलाफ अपमानजक भाषा के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की और नाराजगी जताई. उन्होंने ये बातें जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, एसपी, नगर आयुक्तों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहीं. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से ऐसे किसी भी व्यवहार, कार्रवाई या बयान से बचने की सलाह दी जिससे किसी महिला की गरिमा या उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचे.
महिलाओं को दें सम्मान
चुनाव आयोग ने सख्त लहजे में कहा कि राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने भाषणों और सार्वजनिक बातचीत की भाषा ऐसी रखें जिससे महिलाओं का अपमान न हो. महिलाओं के मान-सम्मान का ध्यान रखें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों या राजनीतिक नेताओं की तरफ से महिलाओं के सम्मान और गरिमा के विरुद्ध कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करने कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें : झारखंड के युवाओं को इस कंडीशन पर मिलेंगे हर महीने 2000 रुपये, क्या है बीजेपी का बड़ा दावा, जान लें
महाराष्ट्र में क्या था महिला अपमान का मुद्दा?
बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को इंपोर्टेट माल कह दिया था. अरविंद सावंत ने कहा था कि शाइना की हालत तो देखिए. वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ओरिजनल उम्मीदवार हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.