Surgical Strike: बयान पर 24 घंटे भी नहीं टिके रह सके Digvijay Singh, पढ़ें अब क्या कह कर संभाल रहे खुद कही बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 11:39 AM IST

Surgical Strike: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है.  

डीएनए हिंदीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सवाल उठाने के बाद बीजेपी जमकर हमलावर है. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के बहाने कांग्रेस का आड़े हाथों लिया है. अब कांग्रेस ने भी खुद को दिग्विजय के बयान से अलग कर लिया है. भारी बवाल के बाद दिग्विजय सिंह के भी सुर बदले हुए नजर आ रहे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि वो जयराम रमेश से इस मुद्दे पर बात करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. 

सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए थे सवाल
दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार ने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है और सरकार झूठ के पुलिंद पर ही चल रही है. जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं और उन्होंने इतने लोगों को मारा है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह देश हम सभी का है."

ये भी पढ़ेंः 'प्रेग्नेंसी जारी रखनी है या नहीं, ये अधिकार सिर्फ मां को', अबॉर्शन पर बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला 

'संसद में क्यों नहीं थी जानकारी'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब तक घटना से संबंधित जानकारी संसद में नहीं दी गई और न ही लोगों को इसकी जानकारी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि पुलवामा में जब हर कार की जांच की जाती है. उस विशेष दिन स्कॉर्पियो कार की जांच क्यों नहीं की गई? एक वाहन गलत दिशा से आता है. इसकी जांच क्यों नहीं की गई? हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Digvijay Singh surgical strike controversy