'हमारी लड़ाई तो नौवी फेल से है..’, BJP नेता दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

| Updated: Sep 24, 2024, 03:42 PM IST

Dilip Jaiswal and Tejashwi Yadav

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई नौवीं फेल से है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.' साथ ही उन्होंने जोड़ा, 'मां-बाप मेहनत करते हैं, पर बच्चे कभी-कभी गड़बड़ निकल जाते हैं.'

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार (Revenue and Land Reforms) मंत्री दिलीप जायसवाल ने 23 सितंबर को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए तंज कसा. उन्होंने कहा, 'दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है. हमारी लड़ाई तो नौवीं फेल के साथ है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.' इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर सीधा वार करते हुए कहा, 'मां-बाप तो बच्चों के लिए बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन कभी-कभी बच्चे गड़बड़ निकल जाते हैं.'

जमीन सर्वे पर दिया सलाह भरा बयान
बिहार में चल रहे जमीन सर्वे (Land Survey) को लेकर दिलीप जायसवाल ने लोगों को सलाह दी कि वे अपने जमीन के कागजात (Documents) सही करा लें. उन्होंने कहा, 'आज जिनके बच्चे दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में रह रहे हैं, अगर उनके मां-बाप थोड़ा कष्ट उठाकर जमीन के कागजात सही करवा लेते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा. 10 साल बाद वो बच्चे बेंगलुरु से वापस नहीं आएंगे.'

भ्रष्टाचार पर सख्त राय
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, 'जिस दिन मैंने मंत्री पद संभाला, उसी दिन मैंने यह कहा कि मंत्री भ्रष्टाचारी नहीं होना चाहिए. अगर कोई मंत्री गलत पैसा कमाता है, तो उस प्रदेश के नागरिक खुशहाल नहीं हो सकते और जनता को न्याय नहीं मिल सकता.'


यह भी पढ़ें: Taj Mahal: ताजमहल में बंदरों को लेकर बड़ा एक्शन, पर्यटकों की सुरक्षा में लगाई गई 'मंकी मशीन'


रामधारी सिंह दिनकर को दी श्रद्धांजलि
सोमवार को पटना के आईएमए हॉल में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां दिलीप जायसवाल ने फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.