डीएनए हिंदी: दुनियाभर में भगवान कृष्ण के खूब दीवाने हैं. कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने कृष्ण को अपने पति के रूप में स्वीकार किया है. राजस्थान के नवादा जिले में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. यहां एक दिव्यांग लड़की ने ठाकुर जी से विवाह किया है. शादी में उसे घर वालों ने भी खूब सपोर्ट किया. शादी में मेहंदी हल्दी से लेकर सभी रस्में निभाई गई.
देवउठनी ग्यारस के बाद से शादियों की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में शादियों का दौर शुरु हो गया है. इस बीच राजस्थान के नवादा में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां 20 साल की दिव्यांग युवती योग्यता ने ठाकुरजी के साथ विवाह किया है. देवउठनी एकादशी पर हुई इस शादी को पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया. शादी में गणेश निमंत्रण से लेकर हल्दी, मेहंदी, भात, महिला संगीत, फेरे, विदाई सहित अन्य सभी रस्में तक निभाई गईं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान, पायलट लुक में आए नजर, देखें तस्वीरें
पिता ने किया बेटी का कन्यादान
मकतुलसिंह शेखावत ने अपनी दिव्यांग बेटी योग्यता का विवाह ठाकुरजी की प्रतिमा से कराया. अपनी बेटी को लेकर मकतुलसिंह ने बताया कि योग्यता वर बचपन से ही हाथ पैरों से दिव्यांग है और ठीक से बोलने में भी असमर्थ है. उसने ही ठाकुर जी के साथ विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में परिवार वालों ने भी बेटी की इच्छा को पूरा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए