Diwali 2024: दिवाली पर बैंकों में 4 दिन की छुट्टी, जानें किन राज्यों में बनेगा लॉन्ग वीकेंड!

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 24, 2024, 01:24 PM IST

Diwali Bank Holiday: दिवाली पर बैंक के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि दिवाली के आस-पास अच्छी खासी छुट्टी रहने वाली है. इतना ही नहीं कई राज्यों में लगातार 4 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. आइए जानते हैं कहां-कहां कैसे पड़ रही है छुट्टी

Diwali Holiday: अक्टूबर में दशहरा और दिवाली के कारण पूरे महीने बैंकों में 15 दिनों तक अवकाश होने वाला है. इसके साथ ही, नवंबर में भी 10 दिन से अधिक बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं. दिवाली की छुट्टियों को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. कई लोग जानना चाहते हैं कि 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहेगा या 1 नवंबर को अवकाश होगा. साथ ही कई राज्यों में लगातार 4 दिन की छुट्टी से लंबा वीकेंड पड़ रहा है.

31 अक्टूबर को इन राज्यों में रहेगा बैंक बंद 
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 31 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहेगी. हालांकि, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और महाराष्ट्र के कुछ बैंकों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा.

1 नवंबर की छुट्टी
1 नवंबर को दीपावली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, सिक्किम मेघालय और मणिपुर में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.

2 नवंबर और 3 नवंबर की छुट्टी
इसके अलावा, 2 नवंबर को दिवाली के अवसर पर गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, सिक्किम, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी. 3 नवंबर को रविवार होने के कारण सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. बैंक जाने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें, ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.


 ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बांका में पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


इन राज्यों में रहेगी 4 दिन की छुट्टी
बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में लगातार 4 दिनों तक की छुट्टी रहने वाली है.  31 अक्टूबर, 1 नवंबर, 2 नवंबर और 3 नवंबर तक बैंक बंद रहने वाले हैं, जबकि उत्तराखंड और सिक्किम तीन दिन 1 नवंबर, 2 नवंबर 3 नवंबर को लगातार 3 दिन बैंकों में छुट्टी अवकाश रहने वाली है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.