देशभर में तेजी से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. मुंबई में भी इस वक्त हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है. दिवाली का त्योहार आने ही वाला है. त्योहार पर लोग पटाखे जरूर जलाएंगे. ऐसे में मुंबई में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर BMC ने गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कम पटाखे फोड़ने की अपील की है.
BMC ने जारी की गाइडलाइन
मुंबई में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दिवाली पर BMC ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि मुंबईवासी रात 10 बजे के बाद पटाखे ना फोड़ें. इसके साथ ध्वनि रहित पटाखों को प्राथमिकता देने और कम पटाखे जलाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-UP-Bihar से लेकर इन राज्यों में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, Diwali से लेकर छठ तक छात्रों की मौज
गाइडलान में कहा गया है कि, 'बीएमसी सभी नागरिकों से इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने का आग्रह करती है ताकि दिवाली सभी के लिए सुरक्षित, आनंदमय और पर्यावरण के अनुकूल उत्सव बन सके.' इसके साथ ही कहा गया कि पटाखे खुले इलाकों में फोड़े जाने चाहिए, संकरी गलियों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं. साथ ही इसमें कहा गया कि सुरक्षा के लिए पानी और रेत हमेशा पास होनी चाहिए. (With Bhasha Input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.