दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर मनाई गई दिवाली, दीए जलाने के बाद RSS नेता ने दिया बयान

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 30, 2024, 08:28 AM IST

hazrat nizamuddin dargah

दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने दरगाह में जियारत की और चादर चढ़ाई. इतना ही नहीं उन्होंने दिए जलाकर दिवाली मनाई है.


इस समय पूरा देश दिवाली मना रहा है. चारों तरफ खुशी का महौल है. लोग दिए जलाकर एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बांट रहे हैं. दिवाली के मौके पर दीप जलाकर दीवाली मनाने की खबर दिल्ली की फेमस हजरत निजामुद्दीन दरगाह से है. यहां पर दिए जलाकर दीपावली मनाई गई है और देश में खुशहाली की दुआ मांगी गई है. 

जश्न-ए-चिराग का आयोजन
दरअसल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने धनतेरस के मौके पर मंगलवार को दरगाह में जश्न-ए-चिराग का आयोजन किया. इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने दरगाह में जियारत की और चादर चढ़ाई. इनता ही नहीं धनतेरस के मौके पर दरगाह परिसर में उन्होंने दीए जलाकर दिवाली भी मनाई है. 

अमन और शांति की दुआ
इस मौके पर उन्होंने कहा वे कई बर्षों से यहां पर दीवाली का जश्न मनाने आ रहे हैं. वे हमेशा यहां पर धनतेरस के मौके पर दीप जलाकर ऊपरवाले वाले से अमन और शांति की दुआ मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी धर्मों के पवित्र स्थानों पर गए हैं लेकिन इससे उनकी आइडेंटिटी को कोई ठेस नहीं पहुंची.

बापू होते तो उनकी आंखे छलक उठती
उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर बापू होते तो उनकी आंखें छलक उठती, 1947 में देश बंटा था तो हमने देखा क्या हुआ। उन्होंने कहा इस बयान को देश के लिए देखा जाना चाहिए, ऐसे देखा जाना चाहिए कि हिंदुस्तानी नहीं बटेंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.