डीएनए हिंदी: दिवाली के मौके पर लोगों के घरों में सफाई की जाती है. ऐसी सफाई में निकलने वाले कबाड़ को बेचकर लोगों को कुछ सौ या हजार रुपये भी मिल जाते हैं. अकसर घरों में छोटे बच्चों के लिए दिवाली की सफाई में हाथ बटाना और उससे छोटी-मोटी कमाई कर लेना काफी रोचक काम होता है. ऐसा ही कुछ केंद्र सरकार ने किया है. केंद्र सरकार के एक मंत्रालय ने कबाड़ बेचकर हजार या लाख नहीं कुछ करोड़ रुपये कमाए हैं. कोयला मंत्रालय ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया था और हर जगह से कबाड़ जुटाया गया था.
इस विशेष अभियान के तहत कोयला मंत्रालय ने अपने सारे दफ्तरों और अन्य संस्थानों ढेर सारा कबाड़ इकट्ठा किया. इस कबाड़ को बेचने से उसे 28.79 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. कबाड़ बेचने से न सिर्फ कमाई हुई है बल्कि कोयला मंत्रालय के पास 50,59,012 वर्ग फुट जगह भी खाली हो गई. इतनी जगह में 100 गज के 5 हजार से ज्यादा मकान बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- भीषण चक्रवात में बदला हामून, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
लाखों फाइलों पर भी हुआ काम
कबाड़ बेचने के बाद कोयला मंत्रालय ने बताया कि कबाड़ में कुल एक लाख से ज्यादा फाइलें भी बाहर हैं. कुल 8,088 फाइलें ऐसी थीं जिनकी कोई जरूरत नहीं है, तो उन्हें हटा दिया गया. 80 हजार फाइलों को रिव्यू किया गया और उनमें से 29,993 फाइलों को ई-फाइलों में बदलकर उन्हें भी कबाड़ में बेच दिया गया. कबाड़ जुटाने का यह अभियान कोयला मंत्रालय ने लगभग एक महीने तक अभियान चलाया था.
यह भी पढ़ें- 53 बार सर्च किया 'जहर', दृश्यम स्टाइल में बहनों को मारकर किसी और पर डाल दिया आरोप
शुरुआत में पहले कबाड़ वाली चीजों की पहचान हुई. फिर उन्हें इकट्ठा किया गया और फिर उसे बेचकर लगभग 29 करोड़ रुपये मिल गए. बता दें कि इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.