Diwali 2022: दीपावली का पावन पर्व आज, प्रधानमंत्री मोदी और CM योगी ने दी देशवासियों को बधाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2022, 09:12 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी  

Happy Diwali Wishes 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.   

डीएनए हिंदीः देशभर में दीपावली (Diwali 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र (PM Narendra Modi) मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपावली के पावन अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध 'प्रकाश' की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक, महापर्व दीपावली की सभी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. इस पावन प्रकाश पर्व पर कामना है कि अखिल जगत 'राममय' हो. मां लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि और सद्भाव के उजास से आलोकित हो. 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया 'दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए यही मेरी ईश्वर से कामना है. शुभ दीपावली!'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.