हिमंत बिस्व सरमा बोले- टीप सुल्तान के वंशज हैं डी के शिवकुमार, कांग्रेस जीती तो कर्नाटक PFI घाटी बन जाएगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2023, 12:56 PM IST

Himanta Biswa Sarma

Karnataka Elections News: कर्नाटक चुनाव में हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार तो टीपू सुल्तान के ही वंशज हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा में जुबानी जंग जारी है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार को टीपू सुल्तान का वंशज बता दिया है. असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत जाती है तो कर्नाटक, पीएफआई घाटी बन जाएगा. वह कांग्रेस की आलोचना कर रहे थे कि उसने सत्ता में आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने का ऐलान किया है.

कर्नाटक में बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता के तौर पर प्रचार कर रहे हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है, 'आपने जो नाम पढ़े हैं, सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार. ये लोग सिर्फ टीप सुल्तान के वंशज हैं और कुछ नहीं है. ये लोग टीपू सुल्तान के परिवार के लोग हैं.' बता दें कि कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच लंबे समय से विवाद होता आ रहा है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: 'लिंगायत जिसके साथ सत्ता उसकी,' क्यों मजबूत है ये समुदाय, क्या है सियासी ताकत?

'असम ने टीपू सुल्तान को बार-बार हराया'
हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा, 'मैं असम से आया हूं. मेरे असम में मुगलों ने 17 बार हमला किया लेकिन वे जीत नहीं पाए. हम अविजित रहे. मैं इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं क्योंकि हमारे लोगों ने भी टीपू सुल्तान को बार-बार हराया था. हमारे 80 हजार लोगों ने कुर्बानी दी थी. आज सिद्धारमैया जी कहते हैं कि वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे. मैं कहता हूं कि पाकिस्तान या बांग्लादेश जाकर टीपू सुल्तान की जयंती मनाओ. भारत में इसका कोई अधिकार नहीं है.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का दावा- मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करवाना चाहती है BJP

उन्होंने आगे कहा, 'पहले ये बताओ जिसकी वजह से 80 हजार लोगों का खून बह गया, आपने उसकी झांकी गणतंत्र दिवस की परेड में कैसे भेज दी? ये आपका कौनसा सेक्युलरिज्म है? भाइयो बहनों मैं कहता हूं कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस आएगी तो यह भी पीएफआई की घाटी बन जाएगा. बीजेपी आएगी तो सबका साथ, सबका विकास होगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.