उद्योगपति मुकेश अंबानी वर्चुअल रियलिटी की फील्ड में एक नया कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए वह मेटा के साथ एक बड़ी डील करने जा रहे हैं . मार्क ज़ुकरबर्ग की मेटा, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है, अपने वर्चुअल रियलिटी प्रोग्राम 'होराइजन' को रिलायंस जियो के लिए लाइसेंस देने पर सोच रही है. इस डील का मकसद होराइजन ओएस के यूज़र्स को बढ़ाना है. रिलायंस जियो अपनी अगली वर्चुअल रियलिटी डिवाइस में होराइजन का यूज़ करने की तैयारी कर रही है.
वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में बढ़ रहा निवेश
बीते सालों में, जियो ने ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी के एरीया में महत्वपूर्ण निवेश किए हैं. मेटा इस क्षेत्र में सबसे पहले आने वाली कंपनियों में से है. 2023 में, कंपनी ने JioDive VR हेडसेट लॉन्च किया, जो ग्राहकों को 360 डिग्री के स्टेडियम जैसे अनुभव के साथ क्रिकेट इवेंट्स देखने का मौका देता है. JioDive हेडसेट की कीमत करीब 1,299 रुपये है और यह iPhone और Android स्मार्टफोन दोनों में कमपेटीबल है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए JioImmerse ऐप की जरूरत होती है.
यह भी पढ़े - 5000 Cr खर्च कर Ambani को नहीं आया करार, अब लंदन है Anant-Radhika की शादी के जश्न को तैयार
बता दें की यह दोस्ती नई नहीं है, 2020 में भी मेटा ने जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ा निवेश किया था. इस नई डील के साथ, पार्टनरशिप और भी मजबूत हो रही है, जिससे भारत में VR उद्योग में बड़ा चेहरा बदल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह डील पक्की होती है, तो इंडिया में वर्चुअल रियलिटी के फील्ड में एक नया दौर शुरू हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.