लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 4 फेज के मतदान हो चुके हैं. बीजेपी और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज बीजेपी के लिए बहुत बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी से नामांकन भरेंगे. इसके अलावा, कंगना रनौत भी मंडी से अपना पर्चा भरने वाली हैं. आईपीएळ 2024 (IPL 2024) में प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती दिख रही है. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें.
PM Modi दाखिल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन वाराणसी से फाइल करने वाले हैं. इससे पहले सोमवार को भी उन्होंने वाराणसी में एक रोड शो किया था और काशी-विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. नामांकन भरने से पहले पीएम ने दश्वासमेघ घाट पर स्नान कर पूजा अर्चना भी की है.
यह भी पढें: PM Modi ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना, आज दाखिल करेंगे नामांकन
आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा. कैंसर से पीड़ित बीजेपी नेता की मृत्यु सोमवार को हुई थी. पटना में उनके आवा पर सीएम नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई और लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच सकते हैं.
यह भी पढें: आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, इस घाट पर होगा अंतिम संस्कार
Mumbai Rain: घाटकोपर में रेस्क्यू ऑपेशन
मुंबई में बेमौसम की बरसात ने भारी तबाही मचा दी है. घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत के बाद अब वहां रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दर्जन भर गाड़ी मलबे में बदल गई हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: घाटकोपर में रेस्क्यू ऑपेशन, वीडियो में दिख रहा हर ओर तबाही का मंजर
बिश्नोई समाज ने ठुकराई Salman की एक्स गर्लफ्रेंड की माफ़ी
काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई समाज माफ करने के मूड में नहीं है. बॉलीवुड के दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड की माफी को समाज ने ठुकराते हुए एक खास शर्त भी रख दी है.
यह भी पढ़ें: बिश्नोई समाज ने ठुकराई Salman की एक्स गर्लफ्रेंड की माफ़ी, सुपरस्टार को माफ करने की रखी ये शर्त
ग्रह दोषों के निवारण के लिए गंगा सप्तमी पर करें ये उपाय
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गंगा सप्तमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. ग्रह दोषों के निवारण और जीवन में सुख-समृद्धि के लिए गंगा सप्तमी के दिन खास अनुष्ठान करने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: ग्रह दोषों के निवारण के लिए गंगा सप्तमी पर करें ये उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.