खबरों के लिहाज से गुरुवार (2 मई) का दिन महत्वपूर्ण है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेता धुआंधार चुनाव प्रचार (Lok Sabha Elections 2024) में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर विपक्षी दल भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्मी दुनिया की बात करें, तो लापता लेडीज को फैंस का पूरा प्यार मिल रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS Vs CSK) को हरा दिया है. सुबह की 5 बड़ी खबरें पढ़ें यहां.
PM Modi की गुजरात में रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. अपने गृहनगर में पीएम का चुनाव प्रचार कई मायनों में महत्वपूर्ण है. बीजेपी शक्ति प्रदर्शन का मौका मानते हुए रैली को भव्य बना रही है और लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने का अनुमान है. पढ़ें चुनावी हलचल से जुड़े सभी अपडेट.
यह भी पढ़ें: यूएस-ब्रिटेन के बाद भारत में भी एक्स मुस्लिम मूवमेंट?
छुट्टियों को लेकर छलका जस्टिस बी. आर. गवई का दर्द
जजों की गर्मी और क्रिसमस की छुट्टियां लेने पर की जाने वाली आलोचना पर जस्टिस बी. आर. गवई का दर्द छलका है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि आलोचना करने वाले लोगों को इस पेशे की मुश्किलों का अंदाजा नहीं है. पढ़ें यह खास रिपोर्ट.
उत्तर से दक्षिण तक गर्मी ने सबको झुलसाया
चुनावी सरगर्मियों के बीच मौसम भी लोगों को सताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. बंगाल और बिहार से लेकर सुदूर तमिलनाडु और गोवा तक में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर के लिए भी आज राहत की खबर नहीं है. पढ़ें वेदर रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने किए रामलला के दर्शन, आरती में हुईं शामिल
लापता लेडीज ने जीता सबका दिल
ओटीटी पर लापता लेडीज ने फैंस ही नहीं सेलेब्स का भी दिल जीता है. किरण राव की इस फिल्म की तारीफ मेगा स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी की है. फिल्म के बारे में PC ने क्या कहा, जानें इस रिपोर्ट में.
आज का राशिफल
गुरुवार का दिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बहुत शुभ माना जाता है. आज के दिन की शुरुआत करने से पहले भविष्य के गर्भ में छिपे संकेतों के बारे में जान लें. जानें ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से 2 मई के दिन कैसा बीतेगा, पढ़ें राशिफल.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.