DNA Top News: बंगाल और पटना में चुनाव प्रचार करेंगे PM, कहां फंसे Allu Arjun, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Written By कविता मिश्रा | Updated: May 12, 2024, 09:39 AM IST

सुबह की 5 हेडलाइंस

चौथे फेज की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल और पटना में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. कनाडा पुलिस ने आतंकी निज्जर मर्डर केस में चौथे भारतीय आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आइए आज की पांच बड़ी ख़बरें जानते हैं...

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी सोमवार को होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. पीएम आज बंगाल और बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. फ़िल्मी दुनिया की बात करें तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे  जाने वाले अल्लू अर्जुन एक मुसीबत में फंस गए हैं. पढ़ें सुबह की टॉप 5 हेडलाइंस. 

पीएम मोदी की बंगाल में रैली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. PM मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह और पुरसुरा में चुनावी रैलियां करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं.  वह शाम पांच बजे से पटना शहर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. पढ़ें सभी चुनावी हलचल एक साथ यहां. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Live: बंगाल और पटना में पीएम मोदी की जनसभा, अरविंद केजरीवाल करेंगे रोड शो


निज्जर मर्डर केस में चौथा भारतीय आरोपी गिरफ्तार

खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर हत्‍याकांड में कनाडा पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अमनदीप सिंह (22) के तौर पर की गई है. अमनदीप हथियार रखने के मामले में पहले से ही पुलिस की हिरासत में थे.आतंकी निज्‍जर की हत्‍या मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रुख के चलते भारत के साथ संबंध काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं. प्रधानमंत्री ट्रूडो ने इस मामले में भारत पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं. पढ़ें यह खास रिपोर्ट. 


यह भी पढ़ें: आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथा भारतीय आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला


कहां फंस गए अल्लू अर्जुन?

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश ने केस दर्ज किया है. अल्लू अर्जुन शनिवार को आंध्र प्रदेश के नंद्याल अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक सिल्पा रवि के घर गए थे. ऐसे में उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक्टर ने भीड़ जमा होने दी. इसी कारण पुलिस ने एक्टर और उनके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानने के लिए पढ़ें खबर. 


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश पुलिस ने Allu Arjun पर दर्ज किया मामला, जानें क्या है वजह


ये राशि वाले सट्टे और लॉटरी से रहें दूर

वृश्चिक राशि वालों का आज अधिक सतर्क रहने की जरुरत है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से आपको आज छुटकारा मिलने की संभावना है. आज अप्रत्याशित लाभ आपको हो सकते हैं. सट्टे और लॉटरी से आज दूरी बनाकर रखें. मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर 


यह भी पढ़ें: Rashifal 12 May 2024: वृश्चिक वाले सट्टे और लॉटरी से रहें दूर, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल


जानें अपने शहर का मौसम   

देश के कुछ हिस्से इस वक्त आंधी और तेज हवाओं की मार झेल रहे हैं, तो कहीं आसमान से बारिश राहत के बजाय आफत बन बरस रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी शनिवार को आई आंधी के बाद रविवार के लिए हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.