DNA Top News: CM हाउस पहुंची स्वाति मालावील केस की जांच, मोखबर को मिली ईरान की कमान, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

Written By रईश खान | Updated: May 20, 2024, 11:10 PM IST

सुबह की टॉप 5 खबरें

DNA Top News: ईरान में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद मोहम्मद मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया. ईरान में 50 दिन के बाद राष्ट्रपति चुनाव होंगे.

AAP सांसद स्वाति के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच अब मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास तक पहुंच गई है. जहां क्राइम सीन रिक्रीएट किया गया. वहीं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश की कमान सौंप दी गई है. राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग लड़की को रेप के बाद जिंदा जलाने के मामले में आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई. पढ़िए दिनभर की 5 बड़ी खबरें.

सीन रिक्रिएट करने CM आवास पहुंची पुलिस
AAP सांसद स्वाति के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार को सीएम आवास पर लेकर पहुंची, जहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. पुलिस ने यह समझने की कोशिश की कि वह घटना के वक्त कहां खड़ी थी. पढ़ें पूरी खबर 

मोहम्मद मोखबर को मिली ईरान की कमान
ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश की कमान सौंपी गई है. ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने मोहम्मद मोखबर को इस्लामी गणराज्य का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है. वह अगले 50 दिन तक यह दायित्य संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग रेप केस में दो लोगों को मौत की सजा
राजस्थान के भीलवाड़ा की पॉक्सो कोर्ट ने सोमवार को दो भाइयों को मौत की सजा सुनाई है. दोनों भाइयों पर पिछले साल एक नाबालिग लड़की से रेप करने के बाद उसे कोयला भट्टी में जिंदा झोंककर हत्या करने का आरोप लगा था. इस घटना के बाद भीलवाड़ा में हिंसा फैल गई थी. पढ़ें पूरी खबर


यह भी पढ़ें- किराए से मकान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, मकान मालिक कभी नहीं करेगा परेशान


Gauahar Khan को क्यों नहीं मिली वोट डालने की इजाजत?
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज मुंबई में वोट डाले. एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) भी वोट डालने पहुंचीं, लेकिन उनके साथ एक हैरान कर देने वाला वाक्या हो गया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को वोट डालने की इजाजत नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर

रांची की सड़कों पर बाइक दौड़ाते नजर आए Dhoni
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है. टीम ने अपना आखिरी मुकाबला 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. लेकिन टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद सीएसके स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी रांची में नजर आए हैं. पढ़ें पूरी खबर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.