डीएनए हिंदी: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए बाहें फैलाए खड़ा हुआ है, हर तरफ इस गौरवपूर्ण अवसर को मनाने के लिए लोग उत्साहित हैं. क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, हर तरफ खुशियां छाई हुई हैं. आखिर यह खुशी हो भी क्यों ना हो, हमारा देश इसी दिन न जाने कितनी मुसीबतों के बाद आजाद हुआ था. देश में आजादी मिलने के बाद आधी आबादी यानी महिलाएं भी बराबरी के लिए हर फील्ड में अपनी जगह बना रही हैं. अब यूपी में महिलाएं यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बस चालक के रूप में नजर आएंगी. हमारे खास शो डीएनए में सौरभ जैन से जानिए कि महिलाएं कब से सड़कों पर बस चलाती दिखाई देंगी...
आपने महिलाओं को फाइटर उड़ाते हुए देखा होगा, मेट्रो और कार चलाते देखा होगा. अब उत्तर प्रदेश में महिलाएं रोडवेज़ की बसें भी चलाएंगी. कानपुर के रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने के बाद ये महिलाएं बस की स्टेयरिंग संभालने को पूरी तरह से तैयार है. यूपी के इतिहास में पहली बार है, जब 17 महिला ड्राइवर्स का बैच तैयार हुआ है. ये साहस की वो उड़ान है, जिसने दूसरी बेटियों के लिए भी तरक्की का रास्ता खोल दिया है. देश के कई राज्यों में महिलाएं बसें चला रही है लेकिन यूपी में ऐसा पहली बार होगा जब महिलाएं यूपी रोडवेज़ की बसें दौड़ाएंगी.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही, अब तक 29 की मौत
यूपी रोडवेज़ की बसें दौड़ाएंगी महिलाएं
अभी ये महिला ड्राइवर सहायक के तौर पर काम कर रही है. अगले वर्ष फरवरी से ये मुख्य ड्राइवर के तौर पर बसें चलाएंगी. अभी इन्हें 9 अलग-अलग डिपो में शिफ्ट किया गया है. यहां इनकी ट्रेनिंग लास्ट स्टेज में है. 8 मार्च 2021 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन महिला चालकों की ट्रेनिंग शुरू हुई थी. अब पहले बैच के बाद जल्दी ही दूसरे बैच की ट्रेनिंग भी शुरू होने वाली है. जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.