प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का विश्वास जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पहले के मुकाबले दो गुना से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी ने पांच हजार करोड़ की संपत्ति को पकड़ा था. हमारे कार्यकाल में ईडी ने एक लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है. जिनका इतना माल पकड़ा जाता है. नोटों के ढेर पकड़े जाते हैं. देश नोटों के ढेर देखकर चौंक गया है. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर खूब निशाना साधा. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा है...
आज 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में राष्ट्रपति के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को 2024 के अपने एजेंडे और योजना की झलक तो दिखाई ही, उसके अलावा उन्होंने विपक्ष को बीजेपी का भविष्य भी दिखाया. पीएम मोदी ने तो कांग्रेस को 2024 के नंबर भी बता दिए, उनके मुताबिक अबकी बार NDA 400 पार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करीब पौने दो घंटे के पूरे संबोधन में कांग्रेस को निशाने पर लिया हुआ था.
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: अधिकारी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, 'ऐसे आदमी के खिलाफ केस चलना चाहिए'
1) प्रधानमंत्री के भाषण के तीन चरण थे। पहले चरण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपने कटाक्ष से परेशान किया.
2) दूसरे चरण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की परिवारवाद वाली सोच और उनका इतिहास बताकर हैरान किया.
3) तीसरे चरण में उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां और कांग्रेस सरकार की नाकामियां बताकर चिंता में डाल दिया.
यह भी पढ़ें- विपक्ष का एलाइनमेंट बिगड़ा, चुनाव से पहले कुछ तो अच्छा करते, PM Modi ने कांग्रेस पर ऐसे किए 10 वार
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मालूम था कि उनके दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी लोकसभा सत्र है, इसीलिए वो आज हर उस मुद्दे पर बोले, जिससे कांग्रेस को असहज महसूस हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में कांग्रेस के सामने बहुत कुछ ऐसा कहा, जिसका तोड़ निकालना फिलहाल उनके लिए मुश्किल होगा. पीएम मोदी के भाषण के 5 महत्वपूर्ण हिस्सों के बारे में हम आज आपको बताना चाहते हैं. इनका जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किया है, ये वो मुद्दे थे, जिससे विपक्षी सांसदों और खासकर कांग्रेसी सांसदों को मिर्ची भी लगी थी.
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को एक ऐसी पार्टी बताया, जो सरकार के अच्छे कामों और देश की उपलब्धियों को नकारती रही है. उन्होंने कांग्रेस को 'Cancel Culture' वाली पार्टी बताया.
2) हमने अक्सर देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ बोलते रहे हैं लेकिन विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी के सांसद, बीजेपी पर भी परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं. वो उन नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं जिनके बेटे या बेटियां, राजनीति में हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद और बीजेपी के परिवार का अंतर बताया. उन्होंने आज परिवारवाद की अपनी परिभाषा बताई.
3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब अगले चुनाव में उतरना है. उससे पहले वो देश को संसद के संबोधन के माध्यम से देश की तरक्की की कांग्रेसी रफ्तार और मोदी सरकार के कामकाज की रफ्तार का अंतर बताना चाहते थे. उन्होंने बीजेपी सरकार के 10 वर्षों में काम और कांग्रेस राज की धीमी रफ्तार का फर्क बताया.
4) यही नहीं कांग्रेस का पुराना इतिहास और उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए खराब फैसले, आज भी बीजेपी की मुख्य हथियार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आलसी और कम अक्ल समझने वाले नेहरू-इंदिरा की सोच का भी जिक्र किया. उन्होंने नेहरू और इंदिरा के भाषणों का उदाहरण देखकर कांग्रेस के सांसदों को चुप रहने पर मजबूर किया.
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDI गठबंधन को लेकर भी कांग्रेस पार्टी को घेर लिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि INDI Alliance का Alignment बिगड़ा हुआ है. जैसे किसी कार का अलाइनमेंट बिगड़ जाता है तो वो इधर उधर भागती है, पीएम का कहना है कि INDI Alliance का Alignment भी इसी तरह बिगड़ गया है, इसीलिए इसके साथी इधर उधर भाग रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.