DNA TV Show: सभ्य समाज में दंगल का कारण बनते पालतू कुत्ते, क्या हैं नियम, फिर भी क्यों हो रहे झगड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 31, 2023, 11:08 PM IST

Pet Dog Lift Rules

DNA TV Show: लिफ्ट में पालतू कुत्ते लेने जाने को लेकर कई बार बवाल हो चुका है. हर दूसरे महीने हो रही इस तरह की घटनाओं से साफ है कि लोग सब्र रखना भूल गए है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर पॉश सोसायटी की लिफ्ट के अंदर कुत्ते (Dog In Lift) को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है. कुत्ते की मालकिन और एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई. ये कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई और फिर महिला ने रिटायर्ड IAS अधिकारी का मोबाइल गुस्से में जमीन पर दे मारा. मारपीट का यह वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो जाता है.जिसमें दिख रहा है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और पालतू कुत्ते के साथ आए दंपति के बीच किस तरह से पहले बहस होती है और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगती है. आज आपको डीएनए टीवी शो के जरिए बताएंगे कि सभ्य समाज में दंगल का कारण पालतू कुत्ते बन रहे हैं. इसके नियम क्या हैं... 

अब हम अपने अगले विश्लेषण की शुरूआत करते है. आजकल बड़े-बड़े शहरों में High Rise Societies Culture है. इन सोसाइटियों में सबसे जरूरी चीज 'LIFT' होती है. लिफ्ट से ही लोग अपने फ्लोर, अपने घर के दरवाजे तक पहुंचते है.पूरा दिन लिफ्ट के जरिए ही लोग ऊपर-नीचे जाते है. यहां तक की कोई घर शिफ्ट कर रहा होता है तो भी Lift के जरिए ही सामान shift होता है क्योंकि 20-25 फ्लोर तक सीढ़ियां के जरिए ना उतरना संभव है और ना चढ़ना. 
आप भी अगर High Rise Society में रहते हैं तो आपने भी ध्यान दिया होगा, लोग अपने पालतू कुत्ते को Lift से ही लेकर जाते है. आपने वो videos भी देखें होंगे, जब Lift में पालतू कुत्ते ने किसी को काट लिया या Lift में कुत्ता ले जाने को लेकर मारपीट हो गई. इसके बावजूद कुत्ते के चक्कर में बड़ी-बड़ी societies में रहने वाले खुद को सभ्य कहने वाले लोग एक दूसरे को काटने को दौड़ रहे है. सवाल ये है कि रिटायर्ड IAS अधिकारी ने अगर महिला को ये कह दिया कि लिफ्ट से कुत्ता मत लेकर जाइए या दूसरी लिफ्ट से ले जाइए तो क्या इस बुजुर्ग ने गुनाह कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बहस के समय पहले महिला ने बुजुर्ग का मोबाइल छीनकर फेंका, क्या ये महिला की गलती नहीं है. बच्चों की लड़ाई में आपने बड़े लोगों को लड़ते-झगड़ते देखा होगा लेकिन अब समय वो है, जब बच्चों के साथ साथ अपने पालतू कुत्तों को लेकर लोग लड़ रहे है. कुत्तों को लेकर लोगों के emotions बहुत जल्दी Hurt हो रहे है. कुत्ते के लिए लोग मरने और मारने पर उतारू हो जाते है. 

ये भी पढ़ें: क्या सिंगर शुभ ने उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

पालतू कुत्तों लेकर ऐसे हैं नियम 

ऐसा नहीं है कि पालतू कुत्तों को लेकर नियम नहीं है. नियम है, लेकिन सोसाइटियों में रहने वाले पढ़े लिखे लोग ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाते है. नवंबर 2022 में नोएडा प्रशासन ने पालतू कुत्तों को ले कर कड़े नियम बनाए थे. पालतू कुत्ते द्वारा सार्वजानिक स्थान पर गंदगी करने पर कुत्ते के मालिक को खुद ही साफ करना होगा. सभी पालतू कुत्ते-बिल्लियों का registration अनिवार्य है. पालतू कुत्तों को Sterilization और antirabies vaccination न लगवाने पर 2000/- रुपए का जुर्माने का प्रावधान है. सार्वजनिक स्थानों पर घुमाते वक्त कुत्तों के मुंह पर जालीदार मास्क लगाना अनिवार्य है. ये बात साफ है कि किसी भी पालतू जानवर को लिफ्ट में ले जाने से रोका नहीं जा सकता. कई Societies ने नियम भी बनाए है कि जब भी कोई अपने पालतू जानवर को lift में ले जा रहा हो तो वो lift में अकेला हो. लिफ्ट में कोई दूसरा शख्स ना हो लेकिन दुख की बात ये है कि ऐसा होता नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में पुलिस अधिकारी को गोली मारने के बाद भेजी गई कमांडो टीम पर हमला, कई घायल

नोएडा में आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं 

लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर विवाद का ये कोई पहला video नहीं है. नोएडा की Societies में इस तरह के मामले आम बात हो गए है. हर दो महीने में कुत्ते के काटने की घटना हो ही जाती है. सोसाइटी के लोग कुत्तों से ज्यादा उन dog lovers से गुस्सा हैं, जो नियमों को ताक पर रखते है. यहां ये नहीं कहा जा रहा है कि कुत्ता मत पालिए  या कुत्ता रखना गलत है. बल्कि हम ये कह रहे हैं कि क्या इन महंगी societies में रहने वाले लोगों को संवेदनशील नहीं होना चाहिए. क्या लोगों में mutual understanding नहीं होनी चाहिए. अगर कोई अपने कुत्ते को लेकर Lift में जा रहा है तो क्या हम 2 मिनट भी इंतजार नहीं कर सकते या कोई lift में जा रहा है तो क्या कुत्ते का मालिक कुछ देर इंतजार नहीं कर सकता. अगर lift में कोई बुजुर्ग, कोई बच्चा या फिर प्रेग्नेंट महिला है और वो कुत्ते के मालिक से कुछ देर रूकने को कहती है तो क्या ये गलत है?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए