डीएनए महिला अचीवर्स डे अवार्ड्स 2023: डीएनए इंडिया ने शालिज़ा धामी को डिफेंस श्रेणी में डीएनए महिला अचीवर्स अवार्ड्स डे 2024 की विजेता के रूप में सम्मानित किया है.
शालिजा धामी, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक अधिकारी हैं. उन्होंने इतिहास रच दिया है, वो युद्ध पर तैनात इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी और भारतीय वायु सेना दिवस परेड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
उनका जन्म 1982 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने खालसा कॉलेज फॉर वुमन से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. 2003 में, उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्कार को उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय वायु सेना में अपनी जगह बनाई. मार्च 2023 में, वो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात एक फ्रंट लाइन भारतीय वायु सेना मिसाइल स्क्वाड्रन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं. उन्होंने 8 अक्टूबर 2023 को भारतीय वायु सेना की 90वीं वर्षगांठ पर, भारतीय वायु सेना दिवस परेड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर भी इतिहास रचाया था.
हिंडन वायु सेना स्टेशन पर, वह वर्तमान में चेतक हेलीकॉप्टर इकाई की फ्लाइट कमांडर हैं और उनके पास 2,800 घंटे से अधिक, उड़ान अनुभव है. वो भारतीय वायु सेना की पहली महिला चेतक और चीता हेलीकॉप्टर फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी बनीं हैं.