Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक घर में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 19, 2024, 07:30 AM IST

सांकेतिक चित्र

Noida Drugs Factory Seal: ग्रेटर नोएडा में स्वाट टीम , थाना इकोटेक वन और थाना दादरी पुलिस की टीम ने मिलकर एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. 

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से ड्रग्स कारोबार का एक हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां ओमिक्रॉन सोसाइटी के एक फ्लैट में भी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड डाली और 4 लोगों को अरेस्ट किया. पुलिस ने  पुलिस ने मकान से 26.670 किलो MDMA/ मैथ ड्रग्स बरामद किया है. इसके अलावा मकान में ही 50 करोड़ का रॉ मेटेरियल भी था. गिरफ्तार किए गए चारों लोग नाइजीरियाई मूल के नागरिक हैं.

150 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बताया कि, मुखबिर की सूचना और स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. घर से करीब 150 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हुआ है. घर के अंदर 4 नाइजीरियाई मूल के लोगों का गैंग ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. पूछताछ में चारों ने माना कि घर के अंदर हाईटेक उपकरणों से ड्रग्स बनाने का काम कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें: AAP विधायक Amanatullah Khan गिरफ्तार, ईडी ने Delhi Waqf Board केस में की कार्रवाई


अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे चारों आरोपी 
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार चारों आरोपी अवैध ढंग से भारत में रह रहे थे. चारों ने माना कि ये ड्रग्स वो दिल्ली-एनसीआर की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बेचते थे. आरोपियों के पास से कच्चा माल और दो कार भी बरामद हुई है. 


यह भी पढ़ें: विराट कोहली की फैन हैं UPSC टॉपर अनन्या रेड्डी , इन खूबियों की हैं कायल  


पुलिस ने ड्रग्स के साथ उसे बनाने के लिए लगाए गए सारे उपकरण जब्त कर लिए हैं. आरोपियों की पूछताछ के आधार पर उन कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पहचान की जा रही है, जहां इन्होंने ड्रग्स बेचने का दावा किया है. चारों की मूल पहचान और दस्तावेजों की भी पड़ताल की जाएगी. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.